फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही अब प्राइवेट और सरकारी बैंक नए- नए ऑफर अपने कस्टमर्स के लिए ला रहे हैं. ऐसे ही एक फेस्टिव बोनान्जा ऑफर (Festive Bonanza Offers) की घोषणा ICICI बैंक ने शुक्रवार 1 अक्टूबर को की है. इस ऑफर के जरिए ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने के साथ-साथ प्रोडक्ट पर छूट और कैशबैक ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. बैंक ने बताया कि इस फेस्टिव बोनान्जा के दौरान बैंक अपने प्रोडक्ट और सर्विस पर भी कई ऑफर कस्टमर्स को दे रहा है.
इस फेस्टिव बोनान्जा के दौरान ICICI बैंक के जो कस्टमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स, इंटरनेशनल लक्जरी ब्रांड, कपड़े और ज्वैलरी समेत टैवल और ऑटोमोबाइल आदि की खरीदारी करते हैं वे इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. वहीं ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, मंत्रा, पेटीएम मॉल, एमेजॉन, ग्रोफर और बिगबास्केट से शॉपिंग करने में छूट और कैशबैक का लाभ ले सकते हैं.
इस ऑफर के तहत लोन की प्रोसेसिंग फीस पर छूट, कम EMI और बैंकिंग प्रोडक्ट जैसे क्रेडिट कार्ड, सेविंग और करंट अकाउंट, मनी ट्रांसफर के साळा ही इन्वेस्टमेंट का भी लाभ उठा सकते हैं.
ICICI Bank के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अनूप बागची ने कहा कि कैशबैक ऑफर ICICI Bank का डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और कार्डलेस EMI का उपयोग करने पर लागू होगा. इसके अलावा हमने लोन, कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स के फाइनेंस के लिए नो-कॉस्ट-EMI, बचत और चालू खातों और एनआरआई खातों, बिजनेस बैंकिंग आदि में ग्राहकों के लिए ऑफर्स पेश किए हैं.
🥳 Double your celebrations this festive season with #ICICIBankFestiveBonanza! 🤩 Immerse yourself in exciting deals & offers on thousands of products from top brands & e-commerce platforms and add more delight to your festivities.
🛍️🛒 More details here: https://t.co/OFu1ZcA9Qi pic.twitter.com/iNIyqfiDlE
— ICICI Bank (@ICICIBank) October 1, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।