महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (महिंद्रा फाइनेंस) को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर 1,573 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 432 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था.
कंपनी ने बयान में कहा कि गुजरी तिमाही के दौरान महिंद्रा फाइनेंस की कुल आमदनी 16 फीसदी घटकर 2,567 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,069 करोड़ रुपये थी.
स्टैंडअलोन आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी को 1,529 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 156 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था.
स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी की कुल आय घटकर 2,187 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,655 करोड़ रुपये थी.
Published - July 26, 2021, 08:21 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।