अक्सर हमारी सारी तैयारियों के बाद भी हमारी लोन एप्लिकेशन कई दफा रिजेक्ट हो जाती है. इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं. इसे जानना हर किसी के लिए बहुत जरूरी है. यह समझना होगा कि बैंक लोन देने से मना क्यों कर देते हैं. कई बार छोटी गलतियों के कारण भी लोन के आवेदन रिजेक्ट (Loan Application Reject) हो जाता है.
लेकिन, चिंता करने की बात नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपकी लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट हो जाती है तो आपको क्या करना चाहिए.
अगर आपने कोई पुराना लोन लिया है, और उसे अब तक नहीं चुकाया है तो आपका आवेदन खारिज हो सकता है.
कई लोगों का सिबिल स्कोर अच्छा नहीं होता है. सिबिल स्कोर 300-900 के बीच होता है और 750 या उससे अधिक अच्छा माना जाता है. इससे ग्राहक को कर्जदाता के लिए विश्वासपात्र और जोखिम-मुक्त देनदार समझा जाता है.
सिबिल स्कोर बेहतर होने पर ग्राहक के लिए होम लोन पर ब्याज दर भी कम हो सकती है. खराब क्रेडिट रेटिंग की वजह से भी आपका लोन आवदेन रिजेक्ट हो सकता है.
इसकी वजह से बैंक को लगता है कि आपकी इनकम पर्याप्त नहीं है. बैंक जानना चाहते है कि आवदेक की लोन वापस करने की क्षमता है या नहीं.
यही वजह है कि बैंक आवदेक की आय और बैंक अकाउंट की गहन जांच करता है. अगर आपकी आय बैंक के तय मानक से मैच नहीं करती है तो बैंक आपको लोन देने के लिए मना कर सकते हैं.
कई बार बैंक खाता नहीं होना भी एक बड़ी वजह होती है. कुछ मामलों में कंपनी या फिर जॉब प्रोफाइल कमजोर होता है.
बहुत से लोगों को होम लोन नहीं मिल पाता है. इसके पीछे कई कारण होते हैं. अक्सर कानूनी वजहों से लोन रिजेक्ट हो जाता है. वहीं, अगर कोई रिटायरमेंट के करीब है तो बैंक लोन देने से कतराते हैं, क्योंकि ऐसे मामलों में उनके लिए जोखिम हो जाता है.
इसके अलावा कई बार घर की लोकेशन का नक्शा ही मंजूर नहीं होता है.
अगर आपके पति/पत्नी भी कामकाजी हैं और उनका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो एक ज्वॉइंट होम लोन के लिए आवेदन में सह-आवेदक के रूप में उनका नाम जोड़ा जा सकता है. इससे ग्राहक के लोन पाने के चांसेज बढ़ जाएंगे.
बैंक अगर क्रेडिट रेटिंग के आधार पर लोन देने से मना करें, तो क्रेडिट रेटिंग एजेंसी से रिपोर्ट लें. क्योंकि कई बार रेटिंग में गलती भी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो क्रेडिट रेटिंग एजेंसी को सूचित करें.
अगर लोन नहीं मिल पा रहा है, तो और भी तरीके हैं, जिनसे आप लोन ले सकते हैं. जैसे गोल्ड, म्यूचुअल फंड, शेयर्स, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, क्रेडिट कार्ड से लोन लिया जा सकता है.
किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपका पीपीएफ अकाउंट भी आपकी मदद कर सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।