Life Insurance: अगर आपके पास एक रेगुलर बैंक अकाउंट है, लेकिन आपके पास अपना कोई जीवन बीमा नहीं है, तो चिंता करने की बात नहीं है. आपका बैंक अकाउंट आपकी इस समस्या का हल कर सकता है.
क्योंकि बैंक अकाउंट के माध्यम से मामूली प्रीमियम का भुगतान करके 2 लाख रुपये तक का जीवन बीमा (Life Insurance) कवर प्राप्त किया जा सकता है.
यह बीमा योजना 18 वर्ष से 50 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है. यह केवल 330 रुपये के वार्षिक प्रीमियम के मुकाबले 2 लाख रुपये का जीवन बीमा प्रदान करता है.
यह उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिनका कॉमर्शियल बैंक में खाता है. योजना में शामिल होने के लिए बैंक को सहमति देनी होगी. इसके बाद बैंक आपके खाते से प्रीमियम की राशि ऑटो-डेबिट कर लेगा. प्रीमियम हर साल 1 जून से पहले काटा जाएगा.
यह कवर 1 जून से अगले साल 31 मई तक प्रभावी रहेगा. बीमा योजना शुरू करने के लिए केवल आधार की आवश्यकता होती है. पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जोखिम कवर के लिए प्रतीक्षा अवधि 45 दिन है.
नामांकन के 45 दिनों के बाद मृत्यु होने पर बीमा राशि का दावा किया जा सकता है. कुछ बैंक एसएमएस पंजीकरण या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी योजना प्रदान करते हैं.
यह एक दुर्घटना बीमा योजना है जो 18 से 70 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है. प्रति वर्ष 12 रुपये का भुगतान करके इस योजना में शामिल हो सकते हैं और इस योजना के तहत जोखिम कवरेज 2 लाख रुपये है.
यह केवल उनके लिए उपलब्ध है जिनके पास बैंक खाता है. बैंक प्रत्येक वर्ष 31 मई तक योजना के लिए प्रीमियम डेबिट करेगा. यह कवर अगले साल 1 जून से शुरू होकर 31 मई तक एक साल तक चलेगा. आधार के माध्यम से केवाईसी किया जाएगा.
दुर्घटना मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए योजना के तहत जोखिम कवरेज 2 लाख रुपये है. आंशिक विकलांगता के लिए खाताधारक को 1 लाख रुपये तक मिलेंगे.
यह बीमा कवर ग्राहक के पास किसी भी अन्य बीमा योजना के अतिरिक्त होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह अस्पताल में भर्ती होने के खर्च को कवर नहीं करेगा. मृत्यु या शारीरिक अक्षमता होने पर राशि दी जाएगी.
यदि आपने पहले से योजना के लिए नामांकन नहीं किया है, तो आप बैंक शाखा से संपर्क करके या https://www.jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx पर उपलब्ध आवेदन को डाउनलोड करके जमा करके इसमें शामिल हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) योजना में शामिल होने वालों को जीवन बीमा का ऐलान किया था.
15 अगस्त 2014 से 26 जनवरी 2015 के बीच खाता खोलने वाले पात्र PMJDY खाताधारकों को 30,000 रुपये के जीवन बीमा कवर मिलेगा. यह जीवन बीमा कवर मृतक के परिवार को किसी भी कारण से बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर उपलब्ध है.
इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करना है, जो जीवन बीमा खरीदने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. बीमा का प्रीमियम पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वहन किया जाता है.
PMJDY के सभी ग्राहकों को बैंक द्वारा रुपे डेबिट कार्ड जारी होता है. ग्राहक रुपे कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं.
गैर-प्रीमियम रुपे कार्ड धारकों के लिए जीवन बीमा राशि 1 लाख रुपये तक है और प्रीमियम रुपे कार्ड के लिए राशि 2 लाख रुपये है. खास बात है कि ग्राहक को किसी भी तरह के प्रीमियम का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।