LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LICHF) ने होम लोन सस्ता कर दिया है. कंपनी ने 50 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर घटा कर 6.66 फीसदी कर दी है. रियायती दर पर लोन की यह पेशकश 31 अगस्त तक जारी रहेगी. यह ऐसे होम लोन पर ही लागू होगी, जिनकी पहली किस्त का भुगतान 30 सितंबर से पहले कर दिया जाएगा.
सैलरीड लोगों के लिए है ऑफर
LICHF ने इस बारे में एक जारी बयान कर बताया है कि नई दरों की पेशकश वेतनभोगी कर्मियों के लिए की जा रही है. होम लोन के लिए यह कंपनी की अब तक सबसे सस्ती ब्याज दर है. बयान में यह भी कहा गया कि होम लोन की रियायती ब्याज दर कर्ज लेने वाले की ऋण क्षमता पर आधारित होगी. इसका निर्धारण आवेदक के सिबिल स्कोर के आधार पर किया जाएगा.
अब तक की सबसे सस्ती दर
LICHF के बयान में कहा गया है कि 6.66 फीसदी ब्याज दर के साथ अधिकतम 30 साल के होम लोन पर अब तक की सबसे सस्ती पेशकश की गई है. होम लोन लेने के इच्छुक लोग कंपनी के ‘होमवाई’ ऐप के जरिए भी कर्ज़ के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस तरह ग्राहक कंपनी के कार्यालय गए बिना ही होम लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
LIC हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ के मुताबिक, कोरोना महामारी के असर को देखते हुए कंपनी ने ब्याज दर में कटौती का फैसला किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा अधिक लोग लोन लेकर अपने घर का सपना पूरा कर सकें, साथ ही होम लोन कारोबार की धारणा में सुधार आए. उन्होंने उम्मीद जताई कि ब्याज दर में इस कटौती से ग्राहकों को लाभ होने के साथ ही लोन कारोबार को गति देने में भी मदद मिलेगी.
फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 6.65% की सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है. LICHF ब्याज दर में कटौती कर 6.66 फीसदी के साथ उसके बिल्कुल करीब आ गई है.