LIC: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआइसी) क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रही है. इसके लिए एलआइसी ने एक्सिस बैंक के साथ टाइ-अप किया है. इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप दो तरीके, ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आपको ऑफलाइन तरीके से आवेदन के लिए आप नजदीकी एलआइसी ऑफिस जा सकते हैं. वहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स देकर आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. मगर, एलआइसी क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है, आज हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
ये है प्रक्रिया
क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको https://www.liccards.co.in/ पर जाना होगा.
जब आप इस वेबसाइट पर जाओगे, तो आपको दायीं और apply now का ऑप्शन दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना है. अब आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसको पूरा भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
फॉर्म में अपना नाम, एड्रेस, राज्य, शहर का नाम, पिनकोड, ईमेल, नजदीकी ब्रांच और फोन नंबर जैसा विवरण भरना है.
एलआइसी तीन तरह के क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रही है. (1) एलआइसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड (2) एलआइसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड (3) एलआइसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड
एलआइसी प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
अगर आपकी मंथली 42,000 रुपये या वार्षिक 5 लाख रुपये की सैलरी है, तभी आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. 18 से 70 साल का कोइ भी भारतीय या एनआरआइ प्लेटिनम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है.
दस्तावेज की बात करें, तो आपके पास पैन कार्ड या फॉर्म 60 की कॉपी, रेसिडेंस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ, कलर फोटोग्राफ, इनकम प्रूफ के लिए लेटेस्ट सैलरी स्लिप या फॉर्म 16 या आइटी रिटर्न की कॉपी जरूरी है.
रेसिडेंस प्रूफ में पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस, वोटर आइडी कार्ड या आधार कार्ड इनमें से कोई भी एक आपके पास होना चाहिए.
प्लेटिनम कार्ड के फायदे
एलआइसी कार्ड्स की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 100 रुपये के एलआइसी प्रीमियम पेमेंट्स और इंटरनेशनल खरीद पर आपको 2 रिवार्ड पॉइंट्स और बाकी की केटेगरी के लिए 1 रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है.
प्लेटिनम कार्ड के साथ 3 लाख रुपये का पर्सनल एक्सिडेंट कवर और 1 करोड़ का एयर एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलता है. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पर 1% फ्यूल सरचार्ज वेवर मिलता है, जोकि मैक्सिमम 400 रुपये माह है.
एलआइसी सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड
अगर आपकी मंथली 1.25 लाख रुपये या वार्षिक 15 लाख रुपये की सैलरी है, तभी आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के साथ 3 लाख रुपये का पर्सनल एक्सिडेंट कवर और 1 करोड का एयर एक्सिडेंटल इंश्योरेंस मिलता है. बाकी के फायदे और क्राइटेरिया प्लेटिनम कार्ड के जैसे ही है.
एलआइसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड
अगर आपकी मंथली 25,000 रुपये या वार्षिक 3 लाख रुपये की सैलरी है तभी आप इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस कार्ड में अगर आपका कार्ड चोरी या खो जाता है, तो इंश्योरेंस कवर आपकी क्रेडिट लिमिट के बराबर होगा. बाकी के फायदे और क्राइटेरिया प्लेटिनम कार्ड के जैसे ही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।