साल की पहली तिमाही में ही कोटक महिंद्रा बैंक (Kottak Mahindra bank) ने बड़ा मुनाफा झटका है. इस प्राइवेट बैंक को 32 फीसदी का प्रॉफिट हुआ है. सोमवार को बैंक ने 30 जून तक के तिमाही नतीजे जारी किए हैं. शेयर बाजार को बैंक ने दी जानकारी के अनुसार इस साल अप्रैल से जून महीने के दौरान करीब 32 फीसदी यानी 1,641.92 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 1,244 करोड़ रुपए रहा. बैंक को यह मुनाफा उस दौरान हुआ है जब अप्रैल से जून के दौरान देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर देखने को मिली थी.
बैंक की कुल आय में भी इजाफा
बैंक ने साझा की जानकारी के मुताबिक इस साल पहली तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 8,062.81 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में 7,685.40 करोड़ रुपये थी. यानि दोनों तिमाही के बीच तुलना करें तो बैंक की कुल आय में करीब 350 करोड़ रुपये से अधिक की बढ़त हुई है. तिमाही दर तिमाही के आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 3.25% से बढ़कर 3.56% पर पहुंच गया है जो पिछले साल जून माह में 2.70% था. वहीं नेट NPA की बात करें तो यह 1.21% से बढ़कर 1.28% पर पहुंच गया है.
पहली तिमाही में बैंक की NIM पिछली तिमाही की तुलना में 4.4% से बढ़कर 4.6% पर पहुंच गई है. डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए बैंक का प्रावधान मामूली रूप से घटकर 934.77 रुपये रह गया। यह पिछले साल समान तिमाही में 962.01 करोड़ रुपये था.