क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी शुरू में नए कार्ड आवेदकों को कम क्रेडिट लिमिट वाली कार्ड जारी करती है. बाद में कार्डधारक के भुगतान का रिकॉर्ड, उसका सिबिल स्कोर और आय में वृद्धि को देखते हुए क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का ऑफर देती हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उसे क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए मिले प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए या वह ना कर दे. आइए जानते हैं कि क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के फायदे और नुकसान.
क्रेडिट कार्ड के फायदे
क्रेडिट स्कोर में हो सकता है सुधार
क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान सही समय पर करने पर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit score) भी काफी अच्छा बना रहता है. ऐसी स्थिति में इस बात की पूरी संभावना है कि आपको दूसरे बैंकों से भी नए क्रेडिट कार्ड के ऑफर मिलेंगे. बता दें कि एक व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है.
क्रेडिट कार्ड लेते वक्त आपके सैलरी या इनकम के सोर्स के हिसाब से आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) तय की जाती है. इनकम बढ़ने के साथ बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की सुविधा भी ऑफर करता है.
हालांकि, क्रेडिट स्कोर खराब होने पर अपनी लिमिट को बैंक घटा भी सकता है.
फाइनेंशियल इमर्जेंसी में मददगार
क्रेडिट लिमिट बढ़ने पर वित्तीय संकट से निपटने में सहूलियत होती है. यह नौकरी छूटने, बीमारी, दुर्घटना, विकलांगता आदि वित्तीय संकट के कारण इमरजेंसी फंड के रूप में काम कर सकती है.
ज्यादा लोन मिलने की संभावना
एक बढ़ी हुई क्रेडिट लिमिट आपको ज्यादा लोन दिला सकती है. यह लिमिट आमतौर पर क्रेडिट कार्डधारक की क्रेडिट लिमिट के बदले स्वीकृत होते हैं. आमतौर पर क्रेडिट कार्ड के बदले लोन (Loan Against a Credit Card) प्री-अप्रूव्ड होते हैं.
क्रेडिट कार्ड के नुकसान
कर्ज के जाल में फंसने का डर
क्रेडिट कार्ड का भुगतान सही समय पर नहीं करने पर आप मुश्किल में फंस सकते हैं. एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी कई बार आपके कर्ज के जाल में फंसने की संभावना बढ़ जाती है.
अधिक ब्याज चुकाना होगा
एक से अधिक कार्ड का मतलब एक से अधिक ड्यू डेट. यदि आप हर महीने अपने शेष राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो आप अपनी बकाया राशि पर अधिक ब्याज का भुगतान करेंगे. इसलिए, यदि आपने अपनी क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट सीमा बढ़ा दी है, तो ऐसी संभावनाएं हो सकती हैं कि आप अपने बिल का पूरा भुगतान नहीं कर पाएंगे.
इस तरह आपको बैंक को अधिक ब्याज देना पड़ सकता है. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होगा.
खोने या फर्जीवाड़े पर बड़ा नुकसान
बड़े लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड खो जाने या उससे फर्जीवाड़े होने पर आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए हमेशा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।