KCC कर्ज के लिए नोटिफाई फसल/क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं. प्रथम वर्ष के लिए कर्ज की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद खर्च के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.
KCC: देश का सबसे बड़ा बैंक SBI भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का फायदा पहुंचाता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट या सोशल प्लेटफॉर्म इससे जुड़ी पूरी जानकारी भी मिलती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (pm kisan samman nidhi scheme) से भी इसे लिंक कर दिया गया है. KCC खाते में क्रेडिट बैलेंस पर बचत बैंक की दर से ब्याज दिया जाता है. साथ ही मुफ्त एटीएम-डेबिट कार्ड (स्टेट बैंक किसान कार्ड) दिया जाता है.
SBI कार्ड की खासियत और फायदे
– KCC खाते में क्रेडिट बैलेंस पर बचत बैंक की दर से ब्याज दिया जाता है.
– सभी KCC उधारकर्ताओं के लिए मुफ्त एटीएम-डेबिट कार्ड (स्टेट बैंक किसान कार्ड) दिया जाता है.
– 3 लाख तक की लोन रकम के लिए 2 फीसदी प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट उपलब्ध है.
– समय पर पैसा लौटाने पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है.
1.60 लाख तक बिना गारंटी लोन
– KCC कर्ज के लिए नोटिफाई फसल/क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं.
– प्रथम वर्ष के लिए कर्ज की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद खर्च के आधार पर निर्धारित किया जाएगा.
– 5 वर्षों के दौरान वित्त की मात्रा में वृद्धि के आधार पर ऋण स्वीकृत किया जाएगा.
– 1.60 लाख तक की KCC सीमा के लिए गारंटी की जरूरत नहीं.
– देय तिथि के बाद अर्ध वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा.
जरूरी दस्तावेज
– विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
– पहचान का प्रमाण –मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, डीएल आदि.
– व्यक्तिगत खेती या संयुक्त कृषि कर रहे किसान इसके लिए पात्र हैं.
– पट्टेदार, बटाईदार किसान और स्वयं सहायता समूह भी लाभ ले सकते हैं.
Published - September 8, 2021, 02:55 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।