हम सभी एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे लेनदेन करने में हमें सुविधा होती है. लेकिन, हम सभी जानते हैं कि एटीएम कार्ड की एक एक्सपायरी डेट होती है और उस दिन के बाद वह एक्सपायर हो जाता है. इसी कारण आप अपना एक्सपायर्ड एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपको नए एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि बदलते समय के साथ डेबिट कार्ड के भीतर भी कई बड़े बदलाव हुए हैं. पहले जहां मैग्नेटिक स्ट्रिप एटीएम कार्ड का प्रयोग किया जाता था. वहीं अब बड़े पैमाने पर स्मार्ट चिप एटीएम कार्ड का उपयोग किया जा रहा है. अब बैंक अपने ग्राहकों को यही एटीएम कार्ड दे रहे हैं.
एक्सपायर्ड ATM कार्ड को रिन्यू करने के लिए ध्यान में रखें
आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर होने से 1 या 2 महीने पहले ही बैंक आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना दे देगा. यदि किसी और कारण आपका एटीएम कार्ड खराब हो गया हो या आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया हो तो उसके लिए आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आप चाहें तो नए एटीएम कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.
आपको नया एटीएम कार्ड देने के लिए हो सकता है कि आपका बैंक आप से अलग से चार्ज करें.
पुराना एटीएम एक्सपायर होने के बाद नए एटीएम के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आपके पास कोई पुराना एटीएम कार्ड है और वह एक्सपायर हो चुका है. ऐसी स्थिति में आपके घर पर बैंक द्वारा एक नया एटीएम कार्ड भेजा जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा. फॉर्म भरने के कुछ दिनों के बाद आपके पास एक नया एटीएम कार्ड आ जाएगा.
एटीएम चोरी होने के स्थिति में ऐसे करें आवेदन
यदि आपका एटीएम कार्ड चोरी हो गया है, तो सबसे पहले बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके उसको ब्लॉक करवाना चाहिए. उसके बाद आपको एक नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होगा.
नए एटीएम कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर हो गई है, तो आप एक नए एटीएम कार्ड के लिए अपने बैंक से आवेदन कर सकते हैं. नए एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में अपनी केवाईसी करवानी होगी. उसके बाद आपको नए एटीएम कार्ड के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा.
कैसे करें SBI ATM कार्ड के लिए अप्लाई?
– आपको सबसे पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करना है. यहां e-services का विकल्प दिखाई देगा. इसके बाद ‘ATM Card services’ को चुनें और ‘Request ATM/Debit Card’ पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP दर्ज करें. एकाउंट होल्डर को इसके साथ ही SBI ATM कार्ड जारी करने की जानकारी प्राप्त होगी.
– आप बैंक ब्रांच में जाकर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
– एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।