कोरोना और लॉकडाउन ने जिंदगी की रफ्तार को धीमा कर दिया है. आलम ये है कि पैसों से संबंधित जरूरी कामों के लिए भी सोचना पड़ रहा है, लेकिन एक बैंक है जो आपकी समस्या को काफी हद तक सुलझा देगा. इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) आपको घर बैठे ये सुविधा मुहैया कराता है. इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के तहत डाकिया आपके घर आकर पैसों का भुगतान भी करेगा और जमा की भी सुविधा देगा.
पोस्ट पेमेंट बैंक मथुरा के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनकर गुप्ता ने बताया कि पोस्ट पेमेंट बैंक में ग्राहक खाता खोलकर कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. जैसे मोबाइल ऐप की मदद से NEFT, IMPS समेत विभिन्न बिलों के भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा, पोस्टमैन को घर बुला सकते हैं.
अगर आपको पैसों की जरूरत है तो आप पोस्ट पेमेंट बैंक से विद्ड्रॉल भी कर सकते हैं. पोस्टमैन आपको घर पर 10,000 रुपये तक कैश दे सकते हैं.
साथ ही इतना ही कैश आप जमा भी कर सकते हैं. डोर स्टेप सेवाओं का फायदा उठाने के लिए संपर्क केंद्र में 155299 पर कॉल करके अपॉइंटमेंट बुक करें. कंफर्मेशन के लिए एक एसएमएस भेजा जाएगा. इसके बाद प्रतिनिधि को अपनी जानकारी दर्ज कराएं.
डोर स्टेप प्रतिनिधि को अपना क्यूआर कार्ड दिखाएं या अकाउंट नंबर/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं.
पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस से खाता खोला जा सकता है और खाते में 1 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. बैंक का पूरा स्वामित्व भारत सरकार के पास है.
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक में मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, फोन बैंकिंग और QR कार्ड से बैंकिंग की सुविधाएं मिलती हैं. पेमेंट बैंक में तीन अलग-अलग तरह के बचत खाते खोले जा सकते हैं. रेगुलर, डिजिटल और बेसिक सेविंग्स अकाउंट. इन खातों को जीरो बैलेंस से ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है. इस खाते में न्यूनतम राशि रखने का प्रावधान नहीं है. एसएमएस के जरिए ट्रांजैक्शंस की जानकारी मिलेगी. इन तीनों ही अकाउंट्स पर ग्राहकों को 4 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा, लेकिन ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर होगी.
बैंक आपको QR कोड से भुगतान करने की भी सुविधा देता है. बैंक से मिले एटीएम कार्ड पर एक QR कोड अंकित होता है. जिसे मोबाइल से स्कैन कर बिना बैंक अकाउंट और पासवर्ड के एक ओटीपी द्वारा भुगतान किया जा सकता है.
पेमेंट बैंक में चेक बुक की सुविधा नहीं होती है. एटीएम कार्ड की बजाय ग्राहकों को एटीएम कार्ड जैसा ही एक कार्ड दिया जाएगा जिस पर QR कोड प्रिंट होगा.
क्यूआर कार्ड मुहैया कराया जाता है. QR कोड को मोबाइल से स्कैन करके बिना बैंक अकाउंट और पासवर्ड के एक ओटीपी से पेमेंट की जा सकती है. इस कार्ड की मदद से आप ट्रांजैक्शंस, मनी ट्रांसफर, बिल पेमेंट, कैशलेस शॉपिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
खास बात है कि इस खाते को पोस्ट ऑफिस के बचत खाते से भी जोड़ा जा सकता है. पोस्टल पेमेंट बैंक के खाते में 1 लाख रुपये तक ही जमा करने की अनिवार्यता है. अगर रकम 1 लाख रुपये से ज्यादा होती है, तो रकम आपके पोस्ट ऑफिस के बचत खाते (अगर पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो) में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।