आज इंटरनेशनल यूथ डे है. दुनियाभर में यूथ डे के लिए कई आयोजन किए जा रहे हैं. वहीं यूथ के लिए कई योजनाएं भी शुरू की गई है. पंजाब नेशनल बैंक ने भी युवाओं के लिए “प्रतिभा योजना” शुरू की है. इसी स्कीम के बारे में बताते हुए पंजाब नेशनल ने आज ट्वीट कर इंटरनेशनल यूथ डे की बधाई दी है. बैंक ने ट्वीट कर लिखा कि हमें परवाह है युवाओं के सपनों की, इसलिए हमारी ओर से युवाओं के लिए पीएनबी प्रतिभा योजना. पीएनबी प्रतिभा युवाओं की पढ़ाई के लिए एक वित्तीय सहायता योजना है.
यह योजना युवाओं की पढ़ाई के लिए फाइनेंशियल हेल्प देती है. अगर किसी स्टूडेंट को देश के प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन मिल गया है और उसे पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत है तो PNB की यह योजना उसकी मदद करती है. PNB की इस खास स्कीम के जरिए छात्र एजुकेशन लोन (Education Loan) ले सकते हैं.
PNB प्रतिभा योजना के जरिए देश के किसी भी प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाता है. इन कॉलेजों में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस स्कूल आदि शामिल हैं. इसके अलावा भी देश में कई अन्य तरह के कॉलेज भी हैं जिनमें एडमिशन के लिए PNB प्रतिभा योजना के तहत लोन दिया जाता है.
PNB प्रतिभा योजना के जरिए जो लोन दिया जाता है उसमें कॉलेज, स्कूल और हॉस्टल की फीस भी शामिल रहती है. इसके अलावा लाइब्रेरी, लेबोरेट्री, एलआईसी, बिल्डिंग फंड आदि भी लोन में शामिल होते हैं. लोन लेने वाले स्टूडेंट इसके जरिए किताबें, यूनिफॉर्म, तकनीकी सामान भी खरीद सकते हैं.
हमें परवाह है युवाओं के सपनों की, इसलिए हमारी ओर से युवाओं के लिए पीएनबी प्रतिभा योजना।
पीएनबी प्रतिभा युवाओं की पढ़ाई के लिए एक वित्तीय सहायता योजना है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: https://t.co/M6O9BrRtWy #InternationalYouthDay #PNBpratibha pic.twitter.com/eFIHKFce9j
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 12, 2021
PNB प्रतिभा योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए. आवेदक के पास आईडी प्रूफ के साथ ही कॉलेज में एडमिशन का लेटर भी होना चाहिए. आवेदक को पढ़ाई पूरी करने के बाद लोन चुकाने की छूट दी जाती है. PNB प्रतिभा योजना के तहत 15 साल की अवधि के लिए लोन लिया जा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।