किसी भी काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको पूंजी की जरूरत होती है. वहीं इस पूंजी को इकठ्ठा करने के लिए आपको बैंक से लोन लेना पड़ता है. इस लोन को लेने के लिए आपको कई बार बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लोगों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC), IIFL फाइनेंस ने नई सुविधा शुरू की है. दरअसल IIFL फाइनेंस ने व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर इंस्टेंट बिजनेस लोन की सुविधा लॉन्च की है. स्मॉल बिजनेस कर रहे लोगों को इसकी शुरुआत करने के लिए 10 लाख रुपये तक लोन व्हाट्सऐप के जरिए मिल सकता है. कंपनी की मानें तो यह लोन अप्लाई करने के दस मिनट के अंदर अप्रूव हो जाएगा.
व्हाट्सऐप के जरिए कर सकेंगे लोन के लिए अप्लाई
कंपनी के मुताबिक IIFL फाइनेंस से लोन के लिए अप्लाई व्हाट्सऐप के जरिए किया जा सकता है. अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले 9019702184 नंबर पर “Hi” लिखकर भेजना होगा. उसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको KYC की प्रोसेस पूरी करना होगी. KYC की प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको जिस बैंक अकाउंट में पैसा मंगाना है उसकी डिटेल को वैरिफाई करना होगा. ये सब करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के दस मिनट के अंदर आपके अकाउंट में फंड आ जाएगा.
24 घंटों में कभी भी मिनटों में कर सकेंगे अप्लाई
IIFL फाइनेंस की ओर से जारी किए गए बयान की मानें तो यूजर्स 24 घंटों में कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंपनी 24×7 यह सुविधा ग्राहकों के लिए दे रही है. भारत में व्हाट्सऐप का उपयोग करने वालों के लिए यह आसान लोन सुविधा है. इसकी मदद से 10 मिनट में लोन लिया जा सकता है. लोन के लिए अप्लाई करने वाले ग्राहक का AI-bot की मदद इनपुट को लोन ऑफर से मिलाया जाएगा. इसके बाद KYC बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन और के जरिए अप्रूवल दिया जाएगा.