फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश के सबसे परंपरागत और ज्यादा सुरक्षित विकल्पों में एक माना जाता है. ब्याज दरों में गिरावट से पहले, इसे सबसे सुरक्षित विकल्प के तौर पर देखा जाता था. FD एक निश्चित अवधि पर निश्चित रिटर्न देता हैं. आप सात दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि की FD चुन सकते हैं. अलग-अलग बैंकों की FD ब्याज दरें, जमा राशि, जमा की अवधि और जमाकर्ता के मुताबिक अलग-अलग होती हैं. इसलिए, यदि आप 2 साल की FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आइए टॉप प्राइवेट बैंक पर एक नजर डालते हैं, जो सबसे बढ़िया ब्याज दर पेश कर रहे हैं.
RBL बैंक आम लोगों को 12 महीने से 24 महीने तक की कम अवधि के लिए FD पर 6.00% ब्याज दर का ऑफर दे रहे हैं. सीनियर सिटीजन के लिए समान अवधि के लिए अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलेगा. ब्याज दर का ये ऑफर 01 सितंबर 2021 से लागू है.
इंडसइंड बैंक अब 1 साल 7 महीने से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर 6% ब्याज का ऑफर दे रहा है. लेकिन सीनियर सिटीजन को इस अवधि पर 6.5% ब्याज मिलेगा. यह ऑफर 23 जुलाई 2021 से लागू है.
यस बैंक आम जनता को अगले दो सालों के अंदर मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6% ब्याज का ऑफर दे रहा है. सीनियर सिटिजन को समान अवधि के लिए 6.50% ब्याज मिलेगा. यह ऑफर 5 अगस्त 2021 से लागू है.
बंधन बैंक अपने नियमित ग्राहकों को 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50% ब्याज दर का ऑफर दे रहा है. लेकिन सीनियर सिटीजन को 6.25 फीसदी ब्याज मिलेगा.
हम बड़े पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट बैंकों की दरों को देखें, तो ब्याज दर में अंतर समझ में आता है. सबसे बड़ा बैंक SBI आम लोगों को 2 साल से कम अवधि के लिए 4.90% ब्याज का ऑफर दे रहा है. वहीं दूसरी ओर देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक भी उतनी ही ब्याज दरें दे रहा है.
FD से ब्याज के जरिए होने वाली कमाई पर टैक्स लगता है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते वक्त इसे कमाई के अन्य सोर्स के तौर पर माना जाता है. फॉर्म 15 जी/एच जमा नहीं किया गया है तो FD से सालाना 10,000 रुपये से अधिक की कमाई पर 10% टीडीएस लगता है.
RBI के डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत 5 लाख रुपये तक की बैंक जमा राशि का बीमा किया जाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।