सरकार अलग-अलग लोन स्कीम के जरिए स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज को प्रोत्साहित कर रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज के लिए बैंकों ने वित्त वर्ष 2021 में 9.5 लाख करोड़ रुपये का लोन बांटा है, जो वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा है. 2020 में 6.8 लाख करोड़ रुपये का लोन बांटा गया था. सरकार छोटे बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए पांच लोन स्कीम चलाती है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
जमीनी स्तर की आंत्रप्रोन्योरशिप और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार देश में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चलाती है.
इस योजना के तहत तीन कैटेगरी में लोन बांटा जाता है. इस योजना में सबसे लेवल स्तर शिशु है जिसके अंतर्गत 50 हजार रुपये तक के लोन दिए जाते हैं. अगला लेवल किशोर है, जिसमें 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन बांटा जाता है. तीसरे और आखिरी लेवल को तरुण नाम दिया गया. इसके अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख तक के लोन दिए जाते हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत सरकार ने 16 लाख करोड़ के लोन बांटे हैं.
लोन लेने वालों को इसके लिए कोलेटरल सबमिट करने की जरूरत नहीं है. इस योजना के तहत 8.2 फीसदी से लेकर 9.65 फीसदी तक की दर पर लोन बांटा जाता है.
स्टैंडअप-इंडिया
स्टैंडअप इंडिया योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिला उद्यमियों और व्यक्तियों को 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है. ब्याज दर, बैंक की फंड-आधारित उधार दर (MCLR) + 3% + कार्यकाल प्रीमियम की मार्जिनल कॉस्ट पर निर्भर करती है.
SIDBI मेक इन इंडिया सॉफ्ट लोन
इस स्मॉल बिजनेस लैंडिंग स्कीम को स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) के द्वारा चलाया जा रहा है.
SIDBI मेक इन इंडिया सॉफ्ट लोन (SMILE) बाजार में मिलने वाले लोन की तुलना में कम दर पर छोटे व्यापारियों को लोन देता है. इस स्कीम को स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जा रहा है.
इस स्कीम के तहत व्यक्ति को 10 साल की अवधि के लिए अधिकतम 25 लाख तक का लोन मिल सकता है. इस लोन पर ब्याज की दर 8.36 फीसदी से शुरू होती है और मोरेटोरियम का पीरियड 36 महीने दिया गया है.
59 मिनट में स्टार्ट अप के लिए लोन
केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाले ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल लोन है. इस स्कीम की शुरुआत 2018 में हुई थी. इसके तहत, लोन लेने वालों को महज 59 मिनट में लोन मिल सकता है.
इस स्कीम के तहत व्यक्ति को न्यूनतम 1 लाख और अधिकतम 5 करोड़ तक का लोन मिल सकता है. इस पर लगने वाली ब्याज की दर 8.50 फीसदी से शुरू होती है.
क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट
CGTMSE (क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज) स्कीम के तहत MSME सेक्टर के तहत स्मॉल स्केल बिजनेस को लोन दिया जाता है.
इसके तहत कोई भी बिना किसी कोलेटरल के 10 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकता है. विनिर्माण या सर्विस सेक्टर में लगे नए और पुराने माइक्रो और स्मॉल इंटरप्राइजेज भी इसके तहत लोन ले सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।