अगर आपने भारतीय जीवन बीमा (LIC of India) से कोई भी पॉलिसी ले रखी है तो आपके लिए फ्री में क्रेडिट कार्ड बनवाने का मौका है. दरअसल पिछले दिनों ही LIC CSL ने आईडीबीआई (IDBI) बैंक के साथ मिल कर दो को-ब्रांडेड रूपे क्रेडिट कार्ड ‘ल्युमिन’ और ‘एक्लैट’ जारी किया है. इसके कई फायदे ग्राहकों को मिलेंगे.
यह कार्ड चार साल के लिए वैलिड होगा. आप LIC की प्रीमियम भरते हैं तो 2 गुना रिवार्ड पॉइंट आपको मिलेंगे. दोनों कार्ड होल्डर को अच्छी क्रेडिट लिमिट भी दी जाती है. ल्यूमिन कार्ड होल्डर को 100 रुपये खर्च करने पर 3 डिलाइट पॉइंट्स रिवार्ड के तौर पर मिलेंगे जबकि एक्लैट कार्ड होल्डर को 100 खर्च करने पर 4 डिलाइट पॉइंट्स मिलते हैं. LIC और IDBI के एक्लेट कार्डधारकों को डोमेस्टिक व इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस की सुविधा भी दी जाती है. क्रेडिट कार्डों में एड ऑन (Add on Card) की सुविधा भी है. अगर आपने खुद के नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाया हैं तो आप अपने पार्टनर और बच्चों के लिए अधिकतम दो एड ऑन कार्ड बनवा सकते हैं. जिसका कोई चार्ज नहीं देना होगा.
दोनों क्रेडिट होल्डर को एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. अगर कार्ड होल्डर की एक्सीडेंट में या नार्मल डेथ हो जाए तो क्रेडिट शील्ड कवर और जीरो लॉस्ट कार्ड समेत अन्य इंश्योरेंस कवर का लाभ भी नॉमिनी को दिया जाता है. हालांकि, यह आपको केवल तब ही मिलेगा जब आपके कार्ड पर इंश्योरेंस से 90 दिन के पहले तक कार्ड से कोई ट्रांजैक्शन किया गया हो.
कार्ड को इस्तेमाल करने पर आपको वेलकम बोनस प्वाइंट भी मिलते हैं. ल्युमिन कार्ड होल्डर को कार्ड मिलने के 60 दिन के अंदर 10,000 रुपये खर्च करने पर 1,000 ‘वेलकम बोनस डिलाइट पॉइंट’ मिलेंगे जबकि एक्लैट कार्ड होल्डर के लिए 1500 पॉइंट मिलेंगे.
इस कार्ड में कम से कम 400 रुपये और उससे अधिक के लेनदेन पर एक प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज में छूट मिलेगी. वहीं इन कार्डों को यूज करने वालों को यह सुविधा है कि वे 3,000 रुपये से अधिक के लेनदेन को EMI में बदल सकते हैं. इसके लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है कार्ड होल्डर 3, 6, 9 या 12 महीने की EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं.
We are delighted to introduce co-branded LIC CSL – IDBI Bank ‘Lumine’ Platinum Credit Card and ‘Eclat’ Select Credit Card! These cards offer exciting benefits on a range of services for a world-class experience. Watch this video to know more.#CreditingHappiness pic.twitter.com/YU6kMD1wdj
— IDBI BANK (@IDBI_Bank) July 29, 2021
ये कार्ड LIC पॉलिसी होल्डर, LIC एजेंटों और LIC के कर्मचारियों और इसकी सहायक कंपनियों और सहयोगियों को दिया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।