विजया बैंक और देना बैंक का मर्जर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में हो चुका है. ऐसे में अगर आपका खाता विजया या देना बैंक में रहा है तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने 1 जुलाई से विजया बैंक और देना बैंक की चेक बुक बंद कर दी है. अब पैसों के लेन—देने के लिए इसी बैंक का नया चेकबुक मान्य होगा. ऐसे में अगर आपका खाता इन दो बैंकों में है तो आपको इसे तुरंत अपडेट कराना होगा. जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
बैंक ने जारी किया बयान
इस सिलसिले में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने एक बयान जारी कर कहा है कि ग्राहकों को सलाह दी गई है कि पुरानी चेक बुक को बदलकर नई चेक लें. पुरानी चेक बुक को बंद करना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश के अनुसार किया जा रहा है.
कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके ले सकते हैं चेक बुक
“बैंक ऑफ बड़ौदा इन पूर्ववर्ती बैंकों के अपने सभी ग्राहकों को एसएमएस टेक्स्ट और मेल के माध्यम से लगातार सूचित कर रहा है. ग्राहकों को बैंक के डिजिटल चैनलों के माध्यम से नए चेक बुक लेने के लिए सूचित किया जा रहा है. पुराने बैंकों के ग्राहक 24/7 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ई चेक बुक के लिए आवदेन कर सकते हैं या नजदीकी ब्रांच जाकर भी इसे ले सकते हैं.
नया IFSC कोड इस तरह मिलेगा
मर्जर के बाद दोनों पूर्व बैंक के ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा में से नया आईएफसी कोड लेना होगा. आप अपने पासबुक और चेकबुक में इसे अपडेट करा लें. BOB के मुताबिक आज यानी 1 जुलाई से देना बैंक और विजया बैंक का आईएफएससी (IFSC) बंद हो जाएगा. इससे आप ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. नया कोड अपडेट कराने के लिए आप टोल फ्री नंबर 18002584455/18001024455 पर फोन करके भी इसका पता कर सकते हैं.
आप एसएमएस के जरिए इसका पता कर सकते हैं. इसके लिए MIGR अकाउंट नंबर के आखिरी चार अंक को 8422009988 पर भेजकर भी आईएफएससी कोड का पता कर सकते हैं.