अगर आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) में है तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि अपने पैन को आधार से जरूर लिंक करा लें. ऐसा नहीं करने पर ट्रांजेक्शन में समस्या आ सकती है. अगर अभी तक आपने ये काम नहीं किया है तो 30 सितंबर 2021 से पहले इसे निपटा लें. क्योंकि बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इसके बाद बिना लिंकिंग प्रक्रिया के ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.
बैंक ऑफ इंडिया ने इस सिलसिले में एक ट्वीट कर ग्राहकों से पैन से आधार को लिंक करने को कहा है. साथ ही इसकी अंतिम तारीख भी 30 जून से बढ़ाकर सितंबर, 2021 कर दी गई है. बैंक ने लिखा, पैन से आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य है. अगर ऐसा न किया जाए तो आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा. इससे आप लेनदेन नहीं कर सकेंगे. आपको वित्तीय सर्विस में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
Link your PAN with Aadhaar number before 30th September, 2021 by visiting following link:https://t.co/30kjYfVqcA pic.twitter.com/qpputEfXfe
— Bank of India (@BankofIndia_IN) July 4, 2021
1.पैन से आधार को ऑनलाइन लिंक करने के लिए अपने इनकम टैक्सई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाए. 2.फॉर्म में अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें. 3.अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें, यदि आपके आधार कार्ड पर केवल आपके जन्म वर्ष का उल्लेख है, तो आपको बॉक्स में सही का चिन्ह लगाना होगा. 4.अब वेरीफाई के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें. इसके बाद में “Link Aadhar” बटन पर क्लिक करें. 5.आपको एक पॉप-अप संदेश दिखाई देगा कि आपका आधार आपके पैन के साथ सफलतापूर्वक जुड़ जाएगा.
एसएमएस के जरिए पैन को आधार से लिंक करने के लिए UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०> अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678या 56161 पर ये SMS भेजें.अगर आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F और इस संदेश को बताए गए नंबर पर भेजना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।