अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है तो आपके लिए बड़ी खबर है. एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. दरअसल एसबीआई ने ग्राहकों के खाते के लिए योनो और योनो लाइट ऐप में सुरक्षा की एक नया सिस्टम सिम बाइंडिंग शुरू किया है. SBI के इन दोनों ऐप के नए संस्करण से ग्राहकों को कई तरह की डिजिटल धोखाधड़ी से बचने का उपाय मिलेगा. योनो और योना लाइट ऐप पर सिम बाइंडिंग का सिस्टम केवल उन्हीं मोबाइल पर काम करेगा जिनका सिम कार्ड बैंक में वेरिफाई होगा. यानी कि योनो और योनो लाइट को सुरक्षित बनाने के लिए ग्राहकों को सिम कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.
जिन ग्राहकों को योनो और योना लाइट का नया संस्करण लेना है, उन मोबाइल होल्डर को बैंक में रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इस नए सिस्टम में ग्राहक को बैंक में पहले से रजिस्टर मोबाइल नंबर के सिम को वेरिफाई कराना होगा. ग्राहकों को यह तय करना होगा कि वे उसी मोबाइल फोन का सिम रजिस्टर कराएं जो उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा है. सिम कार्ड का वेरिफिकेशन होने के बाद योनो और योनो लाइट ऐप पर साइबर धोखाधड़ी से बचने के कई उपाय मिल सकेंगे. ग्राहकों की बैंकिंग पहले से ज्यादा सुरक्षित हो सकेगी. साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए स्टेट बैंक ने यह नई व्यवस्था शुरू की है.
दरअसल योनो और योनो लाइट ऐप में ही सिम बाइंडिंग का फीचर लॉन्च किया गया है. इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले योनो और योनो लाइट ऐप को अपडेट करना होगा. इससे दोनों ऐप का नया वर्जन मिल सकेगा. इन ऐप में पहले से ज्यादा सुरक्षा के उपाय दिए रहे हैं. ऐप अपडेट करने के बाद ग्राहक को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा. इस प्रक्रिया के जरिये बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सिम बेरिफाई करेगा. यह वही नंबर होना चाहिए जो बैंक में पहले से दर्ज है. ग्राहक को अपने फोन का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया जाना है.
– एंड्रॉयड यूजर प्ले स्टोर से एसबीआई योनो लाइट ऐप डाउनलोड करें और उसे खोलें. एसबीआई से रजिस्टर करने के लिए सिम1 या सिम2 को सलेक्ट करें. अगर सिंगल सिम है तो सिम सेलेक्शन करने की जरूरत नहीं है – आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें मोबाइल डिवाइस से एक एसएमएस भेजने को कहा जाएगा. यह मोबाइल नंबर को वेरिफाइ करने के लिए जरूरी होता है – अब Proceed बटन पर क्लिक करें . आपको मोबाइन नंबर से एक यूनिक कोड प्री-डिफाइंड नंबर पर भेजा जाएगा अब आपको रजिस्ट्रेशन स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना होता है. अंत में register बटन पर क्लिक करना होगा – रजिस्ट्रेशन के लिए टर्म एंड कंडीशन को स्कीकार करें और अंत में ok पर क्लिक कर दें – इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एक्टवेशन कोड मिलेगा. यह कोड अगले 30 मिनट के लिए वैध होगा – अब एक्टिवेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए पहले से मिला कोड डालना होगा – इतना प्रोसेस पूरा करने के बाद यूजर योनो लाइट ऐप पर लॉगिन कर सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।