कार खरीदना एक लकजरी नहीं रही आज के समय में कार खरीदना जरुरत भी बन गई है. लेकिन बीएस 6 आने से कार की कीमत में अच्छा-खासा इजाफा हो गया है. आज के समय में हर कोई खुद की कार लेना चाहता है एसे में कार लोन आपके कार लेने का सपने को पूरा करता है. अगर आप कार लेने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए लोन लेना चाहते हैं तो ये लोन की अवधि चुनने से पहले आपको इस पर अच्छे से विचार करना चाहिए. हो सके उतनी कम अवधि के लिए लोन लेना चाहिए, लोन को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए. ज्यादा लंबी अवधि के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है.
देना होता है ज्यादा ब्याज
आमतौर पर कार लोन अधिकतम 8 साल के लिए लिया जा सकता है. लेकिन ज्यादा समय यानी 7 से 8 साल के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. ये ब्याज दर कम समय (3 से 4 साल) वाले लोन की ब्याज दर से .50% तक ज्यादा हो सकती है.
जैसे-जैसे कार पुरानी होती जाती है उसकी कीमत कम होती जाती है. इसलिए लोन जितना जल्दी हो सके समाप्त किया जाना चाहिए. भले ही आपको लोन का भुगतान पहले करना हो. लेकिन समय से पहले लोन चुकाते वक्त बैंक प्रीपेमेंट पेनल्टी लगाते हैं. ऐसे में इस विषय पर अच्छी तरह से जांच कर लें. कार बेचने वक्त आएगी परेशानी
आपके जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप लम्बे समय के लिए कार लोन लेते हैं तो आपको गाड़ी बहुत ज्यादा कीमत में पड़ती है. ये गाड़ी की कीमत को 25% तक बढ़ा सकता है. वहीं कम समय के लिए लोन लेने पर आपको इसकी तुलना में कम कीमत चुकानी होती है. अगर आप 8 साल के लिए कार लोन लेते हैं, लेकिन आप 5 साल बाद ही कार को बेचना चाहते है तो आपको पहले पूरा लोन चुकाना होगा या लोन दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कराना होगा. इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
जानिए कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन
– बैंक ऑफ बड़ौदा 7 से 7.25 फीसदी की दर पर लोन दे रहा है. प्रोसेसिंग फीस पर आपको 0.50 फीसदी देना होगा. इसकी मिनिमम लिमिट 2,500 रुपये और मैक्सिमम लिमिट 10,000 रुपये और जीएसटी देना होगा.
– केनरा बैंक आपको 7.30 से 9.9. फीसदी की दर से 5 साल के लिए कार लोन दे रहा है. प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 0.25 फीसदी देना होगा. इसकी मिनिमम लिमिट 1,000 रुपये और मैक्सिमम लिमिट 5,000 रुपये है.
– भारतीय स्टेट बैंक में कार लोन पर 7.70 फीसदी से 11.20 फीसदी है. प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 0.25 फीसदी देना होगा. इसकी अधिकतम लिमिट 7,500 रुपये है.
– आईसीआईसीआई बैंक में कार लोन की ब्याज दरें 7.90 से 8.80 फीसदी हैं. लोन की रकम के आधार पर प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 3,5000 से 8,500 रुपये देने होंगे.
– एचडीएफसी बैंक में 7.95 फीसदी से 8.30 फीसदी की दर से कार लोन मिल रहा है. प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 0.40 फीसदी वसूला जाएगा. इसकी मिनिमम लिमिट 3,000 रुपये और मैक्सिमम लिमिट 10,000 रुपये है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।