इस महीने आप बैंक (Bank) का कुछ जरूरी काम पूरा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. कल यानी 19 जुलाई से 25 जुलाई तक बैंक (Bank) की छुट्टियां हैं. हालाकिं इनमें से कुछ ही दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, बाकि दिन राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे. अपनी रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि कब और किस राज्य में बैंक रहेंगे बंद…
19 जुलाई को गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु Rimpoche’s Thungkar Tshechu त्योहार के कारण गंगटोक में बैंक अवकाश रहेगा. 20 जुलाई को जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बकरीद मनाया जायेगा जबकि बाकी जगह पर बकरीद का अवकाश 21 जुलाई को होगा. इस दिन आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे.
ये रही छुट्टियों की लिस्ट
19 जुलाई को गुरु रिम्पोछे थुंगकर त्शेचु (Rimpoche’s Thungkar Tshechu) की बर्थ एनिवर्सरी की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
20 जुलाई को बकरीद के कारण कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक नहीं खुलेंगे.
21 जुलाई को देशभर के बैंक बकरीद के कारण बंद रहेंगे. इस दिन आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुलेगे.
23 जुलाई को बैंक खुलेंगे
24 और 25 जुलाई को बैंक शनिवार और रविवार के कारण बंद रहेंगे.
वहीं अगर हम अगस्त की बात करें तो इस महीने भी कुल 6 दिन बैंक बंद रहेगे