आज के समय में कई लोगों के पास एक या एक से अधिक क्रेडिट कार्ड होते हैं. खरीदारी की अन्य सुविधाओं के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड के जरिए नकदी भी निकाली जा सकती है. हालांकि, इस पर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है. इसलिए बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने से बचते हैं. लेकिन, IDFC First देश का पहला ऐसा बन गया है जिसने एक बिल साइकल में बिना ब्याज के नकदी निकासी की सुविधा देने की घोषणा की है. नकदी निकासी पर वह नाममात्र का शुल्क लेगा. हालांकि, RBL Bank ने भी पहले ऐसी घोषणा की थी लेकिन कुछ समय बाद उसने इस सुविधा को बंद कर दिया.
क्या होगा फायदा
प्राइवेट बैंक IDFC First अपने सभी क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 48 दिन के लिए इंटरस्ट फ्री कैश उपलब्ध कराएगा. बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बी माधिवनन ने यह जानकारी दी. आमतौर पर दूसरे बैंक क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने पर 250 से 450 रुपये तक का शुल्क लेते हैं और करीब 2.5 फीसदी मासिक ब्याज लेते हैं. माधिवनन ने बताया कि उनका बैंक किसी भी और कितनी भी राशि पर केवल 250 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लेता है. उनका कहना है कि यह हमारा एक टेस्ट है, हम देखेंगे कि इससे हमें कितना फायदा होता है.
दूसरे बैंकों के ऑफर
सभी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को नकदी निकासी की सुविधा देते हैं. इसकी राशि क्रेडिट लिमिट पर आधारित होती है. इसमें वे 250 से 450 रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस और 3 से 4 फीसदी का मासिक ब्याज लेते हैं. यदि बिल साइकिल के भीतर कोई ग्राहक अपने बकाए का भुगतान कर देता है तो IDFC First उनसे ब्याज नहीं लेता.
ब्याज ज्यादा लगने के कारण लोग नहीं निकालते हैं क्रेडिट कार्ड से पैसा
ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड से पैसा नहीं निकालते, क्योंकि इस पर बहुत अधिक ब्याज लगता है. RBI के डाटा के मुताबिक, जून 2021 में क्रेडिट कार्ड के जरिए एटीएम से केवल 218.7 करोड़ रुपये निकाले गए, जबकि इसी अवधि में Rs 62,745 करोड़ की खरीदारी की गई.