त्योहारों शुरू होने के साथ ही बैंकों ने अपने कस्टमर्स के लिए ऑफर्स का पिटारा खोल दिया है. कई बैंकों ने लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है तो कई ने होम लोन की ब्याज दर घटा दी है. ऐसे में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) भी अपने कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. बैंक अपने डेबिट कार्ड कस्टमर्स को तगड़ा कैशबैक दे रहा है. बैंक ने ट्वीट कर इस ऑफर की जानकारी दी है. बैंक के मुताबिक कुछ कैटेगरी को छोड़कर डेबिट कार्ड से की गई सभी पेमेंट पर एक पर्सेंट तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. इस कैशबैक की मैक्सिमम लिमिट 10,000 रुपये है. बैंक का यह ऑफर आगामी 4 नवंबर तक के लिए है.
IDFC First Bank का यह ऑफर 17 सितंबर से शुरू हुआ था. कस्टमर्स इसका फायदा आने वाली 4 नवंबर तक उठा सकते हैं. इस दौरान कस्टमर्स कहीं भी अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो उन्हें 1 पर्सेंट तक का कैशबैक मिलेगा. वहीं कैशबैक की मैक्सिमम लिमिट 10,000 रुपये है. हालांकि कुछ पेमेंट पर कैशबैक ऑफर लागू नहीं होगा.
डेबिट कार्ड के जरिए किए गए ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट पर कैशबैक सिर्फ ऑफर पीरियड के दौरान ही मिलेगा. डेबिट कार्ड से ई-वॉलेट में मनी लोड, EMI और फंड ट्रांसफर के जरिए ATM से पैसे निकालने पर इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा. बैंक के मुताबिक यह कैशबैक डेबिट कार्ड का उपयोग करने के 48 घंटों के अंदर ग्राहक के अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा.
IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट होल्डरों को हाल ही में हर महीने ब्याज देने की सुविधा शुरू की है. बैंक का नया नियम 1 जुलाई से लागू हो गया था.
100% happiness! Get 1% cashback on your IDFC FIRST Bank Debit Card. Click on the link to know more – https://t.co/Cqdn8SrIUt pic.twitter.com/PWzYefzi6O
— IDFC FIRST Bank (@IDFCFIRSTBank) September 17, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।