प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर शानदार कैशबैक ऑफर दे रहा है. बैंक की तरफ से यह ऑफर 10 नवंबर, 2021 तक मान्य है. आईडीएफसी बैंक (IDFC First Bank) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर के तहत कुछ कैटेगरी को छोड़कर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से किए गए ईएमआई और टैप एंड पे (Tap & Pay) ट्रांजैक्शन 5 फीसदी कैशबैक ऑफर मिल रहा है.
आईडीएफसी बैंक (IDFC First Bank) की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर में अगर आप बैंक के क्रेडिट कार्ड से 10 अक्टूबर से 10 नवंबर, 2021 तक EMI और टैप एंड पे पेमेंट करते हैं तो आपको 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. टैप एंड पे ट्रांजैक्शन पर कैशबैक की अधिकतम सीमा 1000 रुपये है, जबकि EMI ट्रांजैक्शन पर कैशबैक की अधिकतम सीमा 10 हजार रुपये है.
बता दें कि ‘टैप एंड पे’ कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस सुविधा होती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. इस तरीके से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
>> ऑफर पीरियड के दौरान आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ईएमआई और टैप एंड पे ट्रांजैक्शन कैशबैक के लिए मान्य होंगे. >> क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए 3 महीने के ईएमआई ट्रांजैक्शन पर ऑफर मान्य नहीं होंगे. >> ईएमआई ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड प्वाइंट नहीं दिए जाएंगे. >> ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी प्रोसेसिंग फी चार्ज किए जाएंगे. >> ऑफर पीरियड खत्म होने के 60 दिन के अंदर ग्राहक के अकाउंट में कैशबैक क्रेडिट कर दिए जाएंगे.
IDFC First बैंक ने अभी हाल ही में 4 तरह के क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. ये चारों क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के विभिन्न सेगमेंट को टारगेट करते हैं. IDFC फर्स्ट बैंक के इन चारों क्रेडिट कार्ड में मिलने वाली कुछ सुविधाएं एक-समान हैं. इन सभी क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 9% से 36% के बीच है. जो ग्राहक कैश निकालने के बाद समय पर इसे जमा कर देते हैं उन्हें कैश विड्रॉअल पर कोई इंटरेस्ट नहीं देना होगा. IDFC First Bank के इस क्रेडिट कार्ड ऑफर में बैंक ग्राहकों को बिना किसी जॉइनिंग फीस (Joining Fee) के क्रेडिट कार्ड दे रहा है. इसके साथ ही IDFC के इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई सालाना फीस भी नहीं देनी पड़ेगी. आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए सिर्फ 2 फ़ीसदी मासिक ब्याज दर पर कार्ड पेश किया है.
अधिक रिवार्ड पॉइंट
आमतौर पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां ₹100 खर्च करने पर दो रिवॉर्ड पॉइंट (Reward Point) देती हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा है कि वह हर ₹100 के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट दे रही है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट की कोई एक्सपायरी नहीं रखी है
एडवांस कैश
IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड की बाकी रकम पर अब सिर्फ 9 फीसदी सालाना ब्याज लेने का ऐलान किया है. IDFC बैंक ने इसकी शुरुआत अपने कुछ ग्राहकों के साथ कर दी है. इसके साथ ही बैंक 48 दिनों के लिए इंटरेस्ट फ्री कैश एडवांस (Cash in Advance) की सुविधा दे रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।