IDFC FIRST बैंक ने भारतीय नौसेना के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है. इसके तहत नौसेना के सेवारत कर्मियों और सेवानिवृत्त सैनिकों को प्रीमियम बैंकिंग सॉल्यूशन ‘ऑनर फर्स्ट’ की पेशकश की जाएगी. इस डिफेंस अकाउंट को विशेष रूप से सशस्त्र बलों और इसके सेवानिवृत्त सैनिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. खाताधारकों के सहयोग के लिए रक्षा क्षेत्र से जुड़े सेवानिवृत्त सैनिकों की समर्पित टीम को भी तैयार किया गया है.
‘ऑनर फ़र्स्ट’ के लिए तैयार किए गए समझौता ज्ञापन पर नई दिल्ली में नौसेना मुख्यालय में भारतीय नौसेना के वेतन और भत्ते के कोमोडोर नीरज मल्होत्रा और IDFC FIRST बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हस्ताक्षर किए गए. कोमोडोर मल्होत्रा ने कहा, ‘मैं भारतीय नौसेना और उसके कर्मियों की ज़रूरतों के अनुरूप कस्टमाइज किए गए बैंकिंग सॉल्यूशन पेश करने के लिए IDFC FIRST बैंक की ओर से की गई पहल का स्वागत करता हूं।’
IDFC FIRST बैंक में रीटेल लायबिलिटीज के प्रमुख अमित कुमार का कहना है, ‘भारतीय नौसेना से जुड़ने का इससे बेहतर समय कभी नहीं आ सकता था. वह 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत की 50वीं वर्षगांठ मना रही है. हम सैनिकों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. यह सहयोग बैंकिंग के प्रति हमारे ‘सबसे पहले देश’ की सोच का हिस्सा है.’
ऑनर फर्स्ट में कई बेनेफिट्स
ऑनर फर्स्ट डिफेंस अकाउंट में कई तरह के विशेषाधिकार और सुविधाएं शामिल की गई हैं. इसमें जीरो बैलेंस वेतन खाता, जिस पर प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है, और बेहतर यूजर इंटरफेस वाली नेटबैंकिंग सेवा और मोबाइल ऐप शामिल हैं.
खाताधारकों को 46 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मुफ्त में मिलता है, जिसमें ऑन-ड्यूटी और ऑफ-ड्यूटी, दोनों ही घटनाएं/दुर्घटनाएं शामिल हैं. इसमें न सिर्फ़ आकस्मिक या दुर्घटना से होने वाली मृत्यु, बल्कि पूर्ण और आंशिक विकलांगता भी शामिल है. व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर में बच्चे के लिए 4 लाख की शिक्षा अनुदान राशि और मैरिज कवर के रूप में 2 लाख रुपए की राशि शामिल है.
इसके अलावा, अन्य सुविधाओं में टॉप-ऑफ-द-लाइन वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड शामिल है, जिसके लिए कोई वार्षिक शुल्क नहीं होगा. एक करोड़ रुपए का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा कवर शामिल होगा. तीन महीनों में दो बार डोमेस्टिक एयपोर्ट पर कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलेगी.
ऑनर फ़र्स्ट डिफ़ेंस अकाउंट में कार्ड खो जाने की स्थिति में मुफ्त देनदारी और छह लाख रुपए तक की धोखाधड़ी से सुरक्षा, एक लाख तक की खरीदारी की तारीख से 90 दिनों तक सेंधमारी, चोरी और क्षति के मामले में खरीद सुरक्षा भी शामिल है. सभी घरेलू एटीएम में मुफ्त असीमित ATM ट्रांजेक्शन, मुफ्त ऑनलाइन भुगतान ट्रांजेक्शन, असीमित चेक बुक और बैंक की शाखाओं और ATM के नेटवर्क पर कहीं भी बैंकिंग की सुविधा मिलेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।