ICICI बैंक (आईसीआईसीआई बैंक) ने अपने ग्राहकों के लिए कई नियमों में बदलाव किया है. बैंक द्वारा बदले गए इन नियमों से उनके ग्राहकों को झटका लगा है. दरअसल, ICICI बैंक ने 1 अगस्त से कैश, एटीएम ट्रांजैक्शन समेत कई बैंकिग सर्विसेज के चार्जेज को बढ़ा दिया है.
अब चेक बुक में भी देना होगा चार्ज
ICICI ग्राहकों को अब चेक बुक में चार्ज देना होगा. इस बैंक के ग्राहकों को एक साल में 25 लीव्स वाली चेक बुक पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा पर इसके बाद अगर चेक बुक का प्रयोग कोई ग्राहक करता है तो उसे प्रति 10 लीव्स पर 20 रुपये का चार्ज देना होगा.
कैश डिपॉजिट चार्ज में भी बदलाव
1 अगस्त से ICICI बैंक द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार अब होम ब्रांच में ग्रहकों को हर महीने, प्रति खाता 1 लाख रुपये की नकद सीमा होगी. 1 लाख से अधिक के लेन-देन पर 5 रुपये प्रति 1000 का चार्ज लगेगे और कम से कम 150 रुपये देना होगा. वहीं, नॉन होम ब्रांच ग्राहकों को 25 हजार तक ट्रांजेक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. पर इससे अधिक के लेन-देन करने पर प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये का शुल्क देना होगा. इसमें भी न्यूनतम 150 रुपये का चार्ज देना होगा. सीनियर सिटिजन कस्टमर्स, Young Star/Smart Star Accounts के लिए जबकि 25,000 रुपये प्रति दिन की सीमा लागू होगी, किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
ATM Interchange चार्जेस
1. अगर आप किसी गैर- ICICI Bank ATM से कैश निकालते हैं तो 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलुरु और हैदराबाद) में एक महीने में पहले तीन ट्रांजैक्शन फ्री होंगे. इस वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों तरह के ट्रांजैक्शन शामिल हैं. 2. बाकी दूसरी लोकेशंस के लिए महीने में पहले 5 लेन-देन फ्री होंगे. इसके बाद किसी भी वित्तीय लेन-देन पर 20 रुपये का चार्ज लगेगा, और किसी भी गैर-वित्तीय लेन-देन पर 8.5 रुपये का चार्ज लगेगा. अभी इन पर कोई चार्ज नहीं लगता है.
ICICI Bank रेगुलर प्लस सैलरी अकाउंट
एक महीने में पहले 4 ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद प्रति 1000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर 5 रुपये चार्ज देना होगा, न्यूनतम 150 रुपये.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।