Interest Rates on FD: ब्याज दरों में गिरावट के बावजूद फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अभी भी लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय डेट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बना हुआ है. कई लोग इसको सबसे सुरक्षित इन्वेस्टमेंट भी मानते हैं, जो गारंटीड रिटर्न प्रदान करता है. कई बैंकों की FD ब्याज दरें डिपाजिट अमाउंट, डिपाजिट टेन्योर और डिपॉजिटर के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं. तीनों प्रमुख लेंडर्स बैंक्स एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश करते हैं. आईए एक नज़र डालते हैं इनके द्वारा दिए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों पर.
HDFC बैंक की FD पर ब्याज दरें (2 करोड़ रुपये से कम के अमाउंट पर)
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 वर्षों के बीच मेच्योर होने वाले अकाउंट पर 2.50% से 5.50% तक ब्याज देता है. ये दरें 21 मई, 2021 से लागू हैं. टेन्योर वाइज इंटरेस्ट रेट्स की लिस्ट निम्न है:
– 7 दिन से 29 दिन के डिपॉजिट पर 2.50 फीसदी ब्याज – 30-90 दिन में मेच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 3 फीसदी ब्याज – 91 दिन से 6 महीने के डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी ब्याज – 6 महीने 1 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.40 फीसदी ब्याज – 1 साल के डिपॉजिट पर 4.90 फीसदी ब्याज – 1 वर्ष 1 दिन से 2 वर्ष तक के डिपॉजिट पर 4.90 फीसदी ब्याज – 2 साल 1 दिन से 3 साल तक के डिपॉजिट पर 5.15 फीसदी ब्याज – 3 साल 1 दिन से 5 साल तक के डिपॉजिट पर 5.30 फीसदी ब्याज – 5 साल 1 दिन से 10 साल तक के डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी ब्याज
HDFC बैंक सीनियर सिटीजन्स को 7 दिनों से 10 वर्षों तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 0.75 फीसद अतिरिक्त ब्याज दर 3% से 6.25% तक देता है.
ICICI बैंक की एफडी पर ब्याज दरें (2 करोड़ रुपये से कम के अमाउंट पर)
ICICI बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर 2.5% से 5.50% तक की ब्याज दरें प्रदान करता है. ये दरें 21 अक्टूबर 2020 से लागू हैं.
– 7 दिन से 29 दिन के डिपॉजिट पर 2.50 फीसदी ब्याज – 30-90 दिन में मेच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 3 फीसदी ब्याज – 91 दिन से 6 महीने के डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी ब्याज – 6 महीने 1 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.40 फीसदी ब्याज – 1 साल से 18 महीने के कम के डिपॉजिट पर 4.90 फीसदी ब्याज – 18 महीने से 2 वर्ष तक के डिपॉजिट पर 5 फीसदी ब्याज – 2 साल 1 दिन से 3 साल तक के डिपॉजिट पर 5.15 फीसदी ब्याज – 3 साल 1 दिन से 5 साल तक के डिपॉजिट पर 5.35 फीसदी ब्याज – 5 साल 1 दिन से 10 साल तक के डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी ब्याज
सीनियर सिटीजन्स को अलग-अलग टेन्योर में अधिकतम 80 आधार अंक (0.80%) अन्य की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलती है. ICICI बैंक अपने एल्डर कस्टमर्स को अलग-अलग अवधि की FD पर न्यूनतम 3% से अधिकतम 6.30% ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
Axis बैंक की एफडी पर ब्याज दरें (2 करोड़ रुपये से कम के अमाउंट पर)
एक्सिस बैंक ने हाल ही में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की विभिन्न अवधियों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर नए बदलाव के बाद यह प्राइवेट बैंक आम जनता को न्यूनतम 2.50% से अधिकतम 5.75% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई दरें 14 अगस्त 2021 से लागू हो गई हैं. टेन्योर वाइज इंटरेस्ट रेट्स की लिस्ट निम्न है:
– 7 दिन से 29 दिन के डिपॉजिट पर 2.50 फीसदी ब्याज – 30-90 दिन में मेच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 3 फीसदी ब्याज – 91 दिन से 6 महीने के डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी ब्याज – 6 महीने 1 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.40 फीसदी ब्याज – 1 साल से ऊपर तथा 1 साल 5 दिन से कम पर 5.10 फीसदी ब्याज – 1 साल 5 दिन से ऊपर तथा 1 साल 11 दिन से कम पर 5.15 फीसदी ब्याज – 1 साल 11 दिन से ऊपर तथा 18 महीने से कम पर 5.20 फीसदी ब्याज – 18 महीने से 2 वर्ष तक 5.25 फीसदी ब्याज – 2 साल 1 दिन से 5 साल तक 5.40 फीसदी ब्याज – 5 साल 1 दिन से 10 साल तक 5.75 फीसदी ब्याज
एक्सिस बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए लागू ब्याज दरें थोड़ी अधिक हैं. इनके लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.5% से 6.50% ब्याज दरें रखी गई हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।