RBI की ओर से HDFC बैंक पर लगाए गए बैन को हटाए जाने के बाद से बैंक ने क्रेडिट कार्ड मार्केट में दमदार वापसी की है. RBI द्वारा बैन हटाने के बाद से HDFC बैंक तेजी से अपना क्रेडिट कार्ड बिजनेस बढ़ाने में लगा है. HDFC बैंक ने पिछले महीने RBI का बैन हटने के बाद से अब तक 4 लाख नए क्रेडिट कार्ड इश्यू किए है. पिछले महीने RBI ने बैंक के ऊपर लगाए गए बैन को हटाया था. HDFC बैंक ने यह दावा किया है कि उसने चार लाख क्रेडिट कार्ड 21 सितंबर, 2021 तक जारी किए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है.
क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स की संख्या को तेजी से बढ़ाएगा बैंक
RBI की ओर से बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की मंजूरी मिलने के बाद से HDFC काफी एक्टिव हो गया है. HDFC बैंक में पेमेंट, कन्ज्यूमर्स फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग और आईटी के ग्रुप हेड, पराग राव ने कहा कि बैंक अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स की संख्या को तेजी से बढ़ाएगा. साथ ही बैंक की कोशिश अपने खोए हुए मार्केट को फिर से हासिल करने की है.
उन्होंने कहा कि बैंक ने सभी कस्टमर सेगमेंट में रिकॉर्ड बढ़त को हासिल किया है. हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बैन हटने के बाद सितंबर के आखिर तक हम बहुत ही कम समय में 4 लाख नए कार्ड इश्यू कर चुके हैं. जो कि एक रिकॉर्ड है. नए कार्ड वेरिएंट अगले महीने ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. मौजूदा फ्रीडम और मिलेनिया कार्ड धारक भी नए लाभों का आनंद ले सकेंगे और इसके बारे में बैंक की ओर से बताया जाएगा.
कब और क्यों लगा था बैन
HDFC बैंक पर आठ महीने पहले यानी दिसंबर 2020 को नए कार्ड जारी करने पर बैन लगाया गया था. इस बात की जानकारी बैंक की ओर से 3 दिसंबर 2020 को दी गई थी. RBI की ओर से यह बैन बैंक की इंटरनेट बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग/ पेमेंट बैंकिंग में हुई परेशानियों के कारण लगाया गया था. हालांकि RBI ने अगस्त में बैंक को फिर से नया कार्ड जारी करने की मंजूरी दे दी है.