देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (housing finance company) एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) ने त्यौहारी सीजन में होम लोन पर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन ऑफर (Festival Season Offer) के तहत होम लोन की दरों में 60 बेसिस पॉइंट तक की कमी की है. अब होम लोन के सभी स्लैब पर 6.70% ब्याज लिया जाएगा. यह ऑफर 31 अक्टूबर 2021 तक वैलिड है और सभी तरह की कैटगरी पर लागू होगा. इससे पहले, SBI, BoB, PNB, Kotak Mahindra समेत कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने होम लोन पर फेस्टिव ऑफर पेश किया है.
सीमित अवधि वाला ऑफर
HDFC का स्पेशल होम लोन ऑफर कस्टमर के क्रेडिट स्कोर से लिंक्ड होगा. कस्टमर 6.70 फीसदी पर जितना चाहे उतना लोन ले सकता है. बशर्ते उसका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो. HDFC लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि आने वाले त्यौहारी सीजन में यह सीमित अवधि वाला ऑफर है. इस स्पेशल ऑफर के तहत ग्राहक होम लोन के किसी भी स्लैब के लिए 6.70% ब्याज पर आवेदन कर सकते हैं. यह स्कीम 20 सितंबर से लागू की गई है. यह ऑफर सभी नए होम लोन पर लागू होगा. अभी तक अलग-अलग तरह के ग्राहकों के लिए ब्याज की दर अलग-अलग थी. मसलन सेल्फ एम्पलॉयड कैटगरी के लिए होम लोन की ब्याज दर 7.30 फीसदी थी. इसे घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया गया है. इसी तरह सैलरीड क्लास में 75 लाख रुपये से ऊपर लोन लेने वालों के लिए 7.15 फीसदी ब्याज थी. इसे भी घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया गया है.
अन्य बैंक भी दे रहे ऑफर
प्राइवेट सेक्टर का कोटक महिंदा बैंक (Kotak Mahindra Bank) इंडस्ट्री में सबसे सस्ता होम लोन 6.5 फीसदी पर होम लोन ऑफर कर रहा है. सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने त्योहारी ऑफर पेश करते हुए होम लोन की ब्याज दरें 6.60 फीसदी कर दी है. इसमें लोन अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है, यह आपके क्रेडिट स्कोर से लिंक्ड होगी. लोन ट्रांसफर कराने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन (credit score linked home loans) ऑफर किया है. इसमें कस्टमर्स को महज 6.70 फीसदी सालाना के शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन मिल जाएगा, जिसमें लोन अमाउंट की कोई लिमिट नहीं होगी. नॉन सैलरीड ग्राहक पर 15 बेसिस प्वाइंटअतिरिक्त लगने वाली ब्याज दर को खत्म कर सभी कैटेगरी के ग्राहकों के लिए ब्याज दरें बराबर कर दिया है.
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी होम लोन और ऑटो लोन पर 25 बेसिस प्वाइंट (0.25 फीसदी) की कटौती की है. BoB अब होम लोन 6.75 फीसदी की शुरुआत ब्याज दर पर दे रहा है.
प्रोसेसिंग फीस में कई बैंक दे रहे हैं 100% छूट
फेस्टिव सीजन के लिए स्पेशल होम लोन ऑफर पर एसबीआई, पीएनबी, कोटक महिंद्रा और बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट दे दी है. अब कस्टमर्स को होम लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी. यहां यह ध्यान रखें कि यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है. इसलिए लोन पर फैसला करने से पहले इसे जरूर देख लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।