आने वाले 1 अगस्त से आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. अब शनिवार-रविवार के दौरान भी आपके पेमेंट्स क्लीयर होंगे. इसका एक फायदा ये भी होगा कि अगर महीने के आखिर में शनिवार या रविवार यानी वीकेंड पड़ रहा है तभी आपकी सैलरी आपके खाते में आ जाएगी. साथ ही आपके बिल पेमेंट्स भी उसी दिन क्लीयर हो जाएंगे और इस वजह से आप पेनाल्टी लगने से बच जाएंगे.
1 अगस्त से पूरे हफ्ते काम करेगा NACH
दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा है कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) 1 अगस्त 2021 से पूरे हफ्ते उपलब्ध रहेगा.
NACH एक बल्क पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) चलाता है. NACH डिविडेंड पेमेंट, इंटरेस्ट, सैलरी और पेंशन जैसे कई क्रेडिट ट्रांसफर्स की सहूलियत देता है.
साथ ही इलेक्ट्रिसिटी, गैस, टेलीफोन, वॉटर, लोन की EMI, म्यूचुअल फंड्स और इंश्योरेंस प्रीमियम के पेमेंट्स भी इसी के जरिए होते हैं.
रखने होंगे खाते में पैसे
हालांकि, अगर आपके खाते से EMI या बीमा प्रीमियम या किसी और तरह के पेमेंट ऑटो डेबिट मोड में लगे हैं तो आपको पूरे हफ्ते अपने खाते में पैसा रखना होगा क्योंकि ये पैसा तय तारीख को वीकेंड पर भी कट जाएगा. ऐसे में आपको किस्त कटने में शनिवार या इतवार होने की राहत नहीं मिलेगी.
सब्सिडी ट्रांसफर में नहीं होगी देरी
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा के ऐलान के दौरान कहा, “कस्टमर्स को और सुविधा देने के लिए और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) की 24×7 उपलब्धता के लिए NACH को 1 अगस्त से पूरे हफ्ते जारी रखने का प्रस्ताव किया जा रहा है. अभी ये केवल बैंकों के कामकाजी दिनों में भी उपलब्ध रहता है.”
इसका फायदा बड़ी संख्या में सरकारी स्कीमों का फायदा लेने वाले लोगों को भी मिलेगा और अब उन्हें मिलने वाली सरकारी रकम में देरी नहीं होगी.
बड़ी तादाद में लाभार्थियों के लिए NACH एक पॉपुलर और प्रमुख डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) का जरिया बनकर उभरा है.
RBI ने कहा है कि इससे कोविड के दौरान सरकारी सब्सिडी तय वक्त पर और पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को मिल पाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।