Gold Vs Personal Loan: कर्ज लेना अच्छा नहीं होता, किंतु कई बार हमें पैसों की जरूरत पड़ ही जाती है. जिसके लिए हमें लोन लेना पड़ता है. यदि आपको छोटी अवधि के लिए लोन लेना हो तो आपके पास पर्सनल या गोल्ड लोन लेने का विकल्प होता है. गोल्ड लोन सिक्योर्ड होता है, क्योंकि इसके लिए आपको बैंक में अपना सोना रखना होता है, जबकि पर्सनल लोन में कोई कोलेटरल नहीं रखना होता है.
गोल्ड लोन
गोल्ड लोन में ब्याज दरें कम होती हैं, क्योंकि इसमें आपका सोना गिरवी रखा जाता है. आप 7 फीसदी की दर पर यह लोन प्राप्त कर सकते हैं. Punjab & Sind Bank, Bank of Maharashtra और Indian Bank क्रमश: 7%, 7.1% और 7.5% पर ये लोन दे रहे हैं. हमने गोल्ड लोन देने वाले 9 बैंकों की ब्याज दरों के लिए एक टेबल दिया है:
आपको यह देखना चाहिए कि आपके सोने के एवज में कितना लोन दिया जा रहा है. यह 100 फीसदी कभी नहीं मिलता. आम तौर पर, आपके सोने के मूल्य के 75 फीसदी तक गोल्ड लोन मिलता है. हालांकि, कोविड-19 के बाद से आरबीआई ने इसे 90 फीसदी तक बढ़ाया है. असल में, सोने की कीमतों में संभावित गिरावट के मद्देनजर आपको कुल कीमत से कम लोन मिलता है.
पर्सनल लोन
पर्सनल लोन लेना आसान होता है, किंतु इसमें ब्याज ज्यादा होता है. अभी इसकी न्यूनतम दर 8.90 फीसदी है. Union Bank (8.90%), Central Bank (8.90%) और Punjab National Bank (8.95%) तीन ऐसे बैंक हैं जो कम दरों पर यह लोन दे रहे हैं. हमने पर्सनल लोन देने वाले 9 बैंकों की ब्याज दरों के लिए एक टेबल दिया है:
पर्सनल लोन लेने के लिए हमारा क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, इससे कम दरों में लोन लेने में मदद मिलती है, साथ ही पेपर वर्क भी कम होता है. आम तौर पर 24 घंटे में यह लोन दे दिया जाता है. जबकि गोल्ड लोन लेने में थोड़ा वक्त लगता है.