कई बार शॉपिंग करने के बाद जब आप कार्ड से पेमेंट करने जाते हैं तो पता चलता है कि नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं हैं. ऐसे समय में आपको तब तक इंतजार करना पड़ता है तब तक कनेक्टिविटी लौट ना आए. खैर अब आपको इस परेशानी से निजात मिलने वाली है. डेबिट कार्ड होल्डर अब अपने बैंक से ऐसा वीजा (Visa) कार्ड ले सकते हैं जिसकी चिप में वे 2000 रुपये तक स्टोर कर पाएंगे. इससे कनेक्टिविटी न होने की कंडीशन में भी वे लेनदेन कर पाएंगे. ऑफलाइन पेमेंट करने के लिए वीजा ने पहले ही स्टोर्ड वैल्यू कार्ड के लिए प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (POC) तैयार कर लिया है. इसके लिए पेमेंट सॉल्यूशन फर्म इनोविटी के साथ वीजा ने साझेदारी की है. हालांकि यह स्टोर्ड वैल्यू कार्ड प्रीपेड कार्ड से कुछ अलग होते हैं.
कितना किया जा सकेगा एक दिन में खर्च
नए वीजा डेबिट कार्ड की चिप में कस्टमर्स 2,000 रुपये तक एक दिन में खर्च कर सकेंगे. यानी हर दिन खर्च की सीमा दो हजार रुपये होगी. हालांकि आप बिना नेटवर्क के इस तरह के डेबिट कार्ड से एक बार में 200 रुपये का ट्रांजेक्शन ही एक बार में कर सकेंगे. वहीं पूरे दिन में ऑफलाइन केवल 2000 रुपये का लेनदेन किया जा सकेगा. वहीं अगर ट्रांजेक्शन अमांउट ज्यादा है तो लेन-देन रिजेक्ट कर दिया जाएगा. जिससे यह ऑफर कार्ड होल्डर और व्यापारियों के लिए अनुकूल हो जाएगा. यह वीजा कार्ड देश में अपनी तरह का पहला कार्ड होगा. जो इंडियन मार्केट में आने के लिए तैयार है.
मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर करती है डिजिटल पेमेंट
RBI ने बैंकों से ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट के ऑप्शन को अपनाने की अपील की है. जिससे कि ट्रांजैक्शन खराब नेटवर्क रहने या फिर कनेक्टिविटी ना रहने पर भी जारी रह सके. डिजिटल पेमेंट काफी हद तक मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर करता है ऐसे में नेटवर्क ना रहने पर लेनदेन अटक सकता है. ऑफलाइन पेमेंट इस समस्या को हल करने का तरीका.