जिन लोगों को तत्काल पैसों की जरूरत होती है, वे पर्सनल लोन (Personal Loan) लेना पसंद करते हैं. कई बैंक तो कुछ घंटों में ही यह लोन दे देते हैं. ये अनसिक्योर्ड लोन होते हैं जिसमें आमदनी संबंधी दस्तावेज मांगे जाते हैं. इसका आवदेन भी बहुत सरल होता है. पर्सनल लोन पर 9.5 फीसदी से लेकर 24 फीसदी तक का ब्याज लिया जाता है, यह दर लोन की अवधि, मात्रा और बैंक पर निर्भर करती है.
इसकी ब्याज दरें अलग-अलग व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती हैं. यह ग्राहक के क्रेडिट प्रोफाइल, मासिक आय और उसकी कंपनी पर निर्भर करता है. संभव है कि दो व्यक्तिय को एक ही बैंक से सामान लोन लेते हैं तो उन्हें अलग-अलग ब्याज देना पड़े. यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको इन बातों की जानकारी होनी चाहिए.
पर्सनल लोन में ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर बहुत ध्यान दिया जाता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर कम दरों में लोन मिलने में आसानी होती है. इसलिए अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर रखने की कोशिश करें.
सिक्योर्ड पर्सनल लोन में कोलेटरल पर आधारित होता है. ये कोलेटरल बचत खाते, या फिक्स्ड डिपॉजिट वगैरह हो सकते हैं. यह लोन प्राप्त करना और आसान होता है. चूंकि आपने कोलेटरल दिया होता है, इसलिए इसमें ब्याज की दरें भी कम होती हैं.
बैंकों के साथ-साथ NBFC भी पर्सनल लोन देती हैं. बैंकों में ब्याज दरें कम होती हैं जबकि NBFC जल्दी से लोन उपलब्ध करा देती हैं. किंतु इनमें ब्याज ज्यादा लग सकता है. इसलिए लोन के लिए पहले सरकारी बैंकों की दरों की जानकारी हासिल करें.
अधिक अवधि के लिए ब्याज दरें ज्यादा होती हैं, जबकि कम अवधि में यह कम होती हैं. यदि आप छोटी अवधि के लिए लोन ले रहे और आपको जल्द ही इसे चुकाने का भरोसा है तो शॉर्ट-टर्म के लोन लें. यदि आप ऐसा करते हैं तो ब्याज के रूप में आपको कम राशि अदा करनी पड़ेगी.
कई बैंकों में एक साथ आवेदन करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है. असल में कई आवेदन एक साथ करने को, बैंक ऊंचे क्रेडिट रिस्क के रूप में देखते हैं. इससे आपको कम दरों पर लोन मिलने पर कठिनाई हो सकती है.
यदि आपने अपने किसी पुराने लोन को समय पर चुकाया है तो नए लोन मिलने में आपको आसानी होगी. साथ ही आपको कम दरों पर लोन प्राप्त होगा. इसलिए अपने पुराने या मौजूदा लोन का भुगतान तय समय पर करें. इसके अलावा बैंक के साथ अच्छा रिश्ता रखने पर भी आपको कम दरों में पर्सनल लोन प्राप्त करने में सरलता होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।