वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) सरकारी बैंकों (PSB) के हेड्स के साथ बुधवार को मुलाकात करेंगी. इस बैठक में बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन और महामारी के दौर में अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने की बैंकों की कोशिशों के बारे में चर्चा की जाएगी. सार्वजनिक सेक्टर के बैंकों (PSB) के MD और CEO के साथ बैठक इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि ये सेक्टर डिमांड और खपत बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है.
हाल में ही वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार कोविड महामारी की चपेट में आई अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी.
माना जा रहा है कि इस बैठक में बैंकिंग सेक्टर के हालात का जायजा लिया जाएगा और रीस्ट्रक्चरिंग 2.0 स्कीम की प्रगति पर भी नजर डाली जाएगी. इस स्कीम का ऐलान आरबीआई ने किया था.
सुधार कर पेश की गई 4.5 लाख करोड़ रुपये की इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) की भी इस मीटिंग में समीक्षा होगी. ये बैठक बुधवार को मुंबई में होगी.
वित्त मंत्री बैंकों के बैड लोन या नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) की भी समीक्षा कर सकती हैं. वे NPA को लेकर बैंकों के उठाए गए कदमों पर भी चर्चा करेंगी.