फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) सेविंग करने के सबसे पॉपुलर तरीकों में से एक है. कई लोग इसे गारंटीड और प्रिडिक्टेबल रिटर्न की वजह से महत्व देते हैं. पिछले कुछ दिनों में दो प्राइवेट सेक्टर के बैंक करूर वैश्य बैंक और एक्सिस बैंक ने FD पर अपना इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया है. दोनों बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक का FD टेन्योर ऑफर करते हैं. हर बैंक का इंटरेस्ट अलग-अलग होता है. इसलिए, लोगों के लिए इन बैंकों में नए FD (Fixed Deposit) रेट को जानना महत्वपूर्ण है.
हाल के दिनों में, विभिन्न प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने FD पर इंटरेस्ट रेट में संशोधन किया है. करूर वैश्य बैंक इस लिस्ट में नया है. इसने FD पर इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया है जो 8 अक्टूबर, 2021 से लागू हुआ है. लेटेस्ट रिवीजन के बाद यह आम जनता को 2 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट अमाउंट पर न्यूनतम 3.25% और अधिकतम 5.60% इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.
हालांकि, सीनियर सिटीजन के लिए लागू रेट सिलेक्टेड टेन्योर के लिए 5.65% और 5.75% के बीच है. आम जनता के लिए टेन्योर-वाइज इंटरेस्ट रेट पर एक नजर:
– 7 दिन से 14 दिन, 15 दिन से 30 दिन, 31 दिन से 45 दिन, 46 दिन से 90 दिन: 3.25%
— 91 दिन से 120 दिन: 3.50%
— 121 दिन से 180 दिन: 3.75%
— 181 दिन से 270 दिन: 4.00%
– 271 दिन से 1 साल से कम: 4.25%
– 1 साल से ऊपर 2 साल से कम: 5.15%
– 2 साल से ऊपर 3 साल से कम, 3 साल से ऊपर 5 साल से कम: 5.25%
– 5 साल और उससे अधिक: 5.60%
– KVB – टैक्सशील्ड: 5.75%
एक्सिस बैंक ने भी FD पर इंटरेस्ट रेट रिवाइज किया है. लेटेस्ट रिवीजन के बाद यह 2 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट अमाउंट पर सात दिनों से 29 दिनों के बीच FD पर मिनिमम इंटरेस्ट 2.50% और आम जनता के लिए पांच साल से 10 साल की अवधि पर मैक्सिमम 5.75% का रेट ऑफर कर रहा है.
– 7 दिन से 14 दिन, 15 दिन से 29 दिन: 2.5%
– 30 दिन से 45 दिन, 46 दिन से 60 दिन, 61 दिन से <3 महीने: 3%
– 3 महीने से <4 महीने, 4 महीने से <5 महीने, 5 महीने से <6 महीने: 3.5%
– 6 महीने से <7 महीने, 7 महीने से <8 महीने, 8 महीने से <9 महीने, 9 महीने से <10 महीने, 10 महीने से <11 महीने, 11 महीने से <11 महीने 25 दिन, 11 महीने 25 दिन <1 साल: 4.4%
– 1 साल से <1 साल 5 दिन, 1 साल 11 दिन से <1 साल 25 दिन, 1 साल 25 दिन से <13 महीने, 13 महीने से <14 महीने, 14 महीने से <15 महीने, 15 महीने से <16 महीने , 16 महीने से <17 महीने, 17 महीने से <18 महीने: 5.1%
— 1 साल 5 दिन से <1 साल 11 दिन: 5.15%
— 18 महीने से <2 साल: 5.25%
– 2 साल से <30 महीने, 30 महीने से <3 साल, 3 साल से <5 साल: 5.4%
– 5 साल से 10 साल: 5.75%
लेकिन सीनियर सिटीजन को एक्सिस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 6.50% इंटरेस्ट रेट मिल सकता है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI), देश का सबसे बड़ा बैंक, आम जनता को सात दिन से 10 साल के टेन्योर के बीच 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट के लिए FD पर 2.90% से 5.40% के बीच इंटरेस्ट रेट ऑफर करता है. लेकिन सीनियर सिटीज समान टेन्योर के लिए 0.80% तक एडिशनल रेट का फायदा उठा सकते हैं. यह रेट 1 जनवरी, 2021 से इफेक्टिव हैं.
दूसरी ओर, प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC बैंक अब आम जनता के लिए 2 करोड़ रुपये तक की FD पर 2.50% से 5.50% इंटरेस्ट रेट दे रहा है. दूसरे पब्लिक सेक्टर बैंक की तरह HDFC बैंक भी सीनियर सिटीजन को FD पर एडिशनल इंटरेस्ट दे रहा है. अब सीनियर सिटीजन को HDFC बैंक में डिपॉजिट अमाउंट पर 3% से 6.25% तक का इंटरेस्ट रेट मिल सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।