स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है. इसमें आप घर बैठे आसानी से FD इंटरेस्ट सर्टिफिकेट को महज एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा, “ऑनलाइन एसबीआई में लॉग इन करें और अपना जमा ब्याज प्रमाणपत्र प्राप्त करें. इसके लिए 4 सरल चरणों का पालन करें, और आपका काम हो जाएगा. अभी https://onlinesbi.com लिंक पर क्लिक करें.”
1.एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएं. 2.इसके बाद पर्सनल बैंकिंग के ई-सर्विस टैब पर जाएं. 3.यहां ‘माई सर्टिफिकेट’ टैब पर क्लिक करें. 4.अब जमा खाते के ब्याज प्रमाणपत्र पर क्लिक करें. इन प्रक्रियाओं को पूरा कर आप आसानी से अपने एफडी पर मिले ब्याज का ब्योरा देख सकते हैं. इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एसबीआई ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक निवेश करने का अवसर देता है. हर साल इंटरेस्ट रेट में बदलाव होता है. निवेशक जितने ज्यादा दिन तक पैसे निवेश करते हैं, उतना ज्यादा फायदा मिलता है. 7 दिन से 45 दिन के लिए अभी एसबीआई 2.90 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है, जबकि सीनियर सिटीजन को 3.40 की दर के हिसाब से ब्याज दे रहा है. वहीं 1 साल से से 2 साल तक के लिए 5 फीसदी ब्याज और 5 साल से 10 साल तक के लिए 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है.
Log in to Online SBI and get your Deposit Interest Certificate. Follow 4 simple steps, and you are done! Visit now:- https://t.co/8O47eWN4yG#SBIAapkeSaath #StayStrongIndia #DepositInterestCertificate #OnlineSBI pic.twitter.com/C4bfcmBLWm
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 22, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।