FD: वरिष्ठ नागरिक अगर एफडी कराने की सोच रहे हैं, तो देर नहीं करें. यह मौका आपके लिए बिलकुल मुफीद है. SBI, HDFC, ICICI और बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन्स को स्पेशल FD का ऑफर दे रहे हैं. यह 30 सितंबर 2021 को बंद होने जा रही है. सेलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी (Fixed Deposit) में सीनियर सिटीजन्स को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी तक के एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है. यानी रेगुलर कस्टमर को मिलने वाले ब्याज से 1 फीसदी तक ज्यादा ब्याज.
-ICICI बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम ICICI Bank Golden Years स्कीम पेश की है. बैंक इस स्कीम में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.30 फीसदी की ब्याज दर दे रही है.
-SBI में मौजूदा समय में आम नागरिकों को पांच साल की अवधि तक 5.4 फीसदी ब्याज का लाभ मिलता है. अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल एफडी योजना के तहत एफडी लेता है, तो उसे 6.20% ब्याज मिलता है. यह स्कीम 5 साल या इससे अधिक की अवधि के लिए होती है.
-बैंक ऑफ बड़ौदा की विशेष एफडी योजना (5 वर्ष से 10 वर्ष तक) के तहत, अगर कोई वरिष्ठ नागरिक फिक्स्ड डिपॉजिट करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25 फीसदी होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।