क्या आपको पता है कि आप बिना बैंक अकाउंट के भी भी NEFT कर सकते हैं. आपको इसके लिए किसी NEFT इनेबल्ड ब्रांच में पैसा जमा करना होता है. यहां हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. बिना बैंक अकाउंट के भी आप नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम (NEFT) कर सकते हैं. इसके लिए किसी NEFT इनेबल्ड ब्रांच में पैसा जमा करना होता है. इसके बाद बैंक आपसे पता, ई-मेल आईडी, कॉन्टेक्ट नंबर और अन्य कुछ जानकारी लेता है और NEFT से पैसा ट्रांसफर (money transfer) किया जाता है. हालांकि इसमें अधिकतम 50 हजार रुपये का ही ट्रांसफर (money transfer) होता है. NEFT इनेबल्ड बैंक में ही यह सुविधा मिलती है. इसके लिए रिजर्व बैंक (RBI) ने एक लिस्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि कौन से बैंक NEFT इनेबल्ड हैं.
NEFT करने पर कितना लगता है चार्ज NEFT अगर इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग से किया जा रहा हो तो इस पर कोई चार्ज नहीं लगता है. बैंक से 10 हजार रुपये तक ट्रांसफर करने पर 2.50 रुपये का जार्च लगता है. 10 हजार से 1 लाख रुपये तक भेजने पर 5 रुपये, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक भेजने पर 15 रुपये और 2 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर करने पर 25 रुपये का चार्ज लगता है.
ऐसे ट्रांसफर करें रुपये ऑनलाइन NEFT करने के लिए आपको अपना बैंकिंग अकाउंट ओपन करना होगा. इसके बाद इसमें NEFT Fund Transfer के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. अब जिसे रुपये भेजने से उसका नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड भरना डालना होगा. इसके बाद ओके के ऑप्शन को चुनना होगा. पहली बार प्राप्तकर्ता का नाम ऐड होने में करीब 10 से 15 मिनट का समय लगता है. प्राप्तकर्ता का नाम ऐड होते ही आप उसे NEFT कर सकते हैं. अब जितने रुपये भेजने हों वह राशि डालकर सेंड के बटन पर क्लिक करें आपके रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे. वहीं, अगर आपको बैंक से रुपये भेजने हों तो आपको किसी NEFT इनेबल्ड बैंक में जाना होगा. यहां आपको NEFT का फार्म लेकर उसे भरना होगा. इसमें पहले आपको अपना डिटेल भरना होगा. इसके बाद जिसे रुपये भेजने हैं उसके नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि की डिटेल भरनी होगी. अब आपको फॉर्म के साथ जितने रुपये भेजने हैं वो बैंक में देने होंगे. इसमें भेजे जाने वाले रुपयों के अमाउंट के आधार पर आपको चार्ज भी देना होगा. इसके बाद बैंक संबंधित व्यक्ति के खाते में रुपयों को ट्रांसफर कर देगा.
NEFT के हैं कई फायदे NEFT किसी को भी रुपये भेजने का बेहद सरल और सुरक्षित माध्यम है. अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग यूज करते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं है. अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपका बैंक में खाता नहीं है तो भी NEFT इनेबल्ड बैंक में जाकर आप रुपयों को ट्रांसफर कर सकते हैं. रुपये ट्रांसफर होते ही बैंक आपको ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से जानकारी दे देता है. NEFT के लिए दोनों में से किसी भी पक्ष को एकसाथ बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है. इसमें कुछ ही मिनटों के अंदर आपके रुपए ट्रांसफर हो जाते हैं. NEFT आप किसी भी समय कर सकते हैं. इसका चार्ज भी बेहद कम है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।