Cryptocurrencies: हमारे देश के लोगों में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है. युवाओं से लेकर नौकरीपेशा लोग भी इसमें तेजी से इन्वेस्ट का रहे हैं. यही एक बड़ा कारण है कि क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करने वाले लोगों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है. आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल में आरबीआई (RBI) ने एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आगाह किया है. इसी के साथ इसे चिंता का कारण भी बताया है. हाल ही में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर चेताया है. उन्होंने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी देश की व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के नजरिये से बेहद खतरनाक है. RBI गवर्नर ने बताया कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार को अपना फीडबैक ( Feedback) दे दिया है.
RBI गवर्नर का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के प्रति आकर्षित करने के लिए आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर बताने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि RBI गवर्नर का यह बयान उस समय आया है जब देश के लोगों क बीच क्रिप्टोकरेंसी का जबरदस्त क्रेज है. कुछ समय पहले आए आंकड़ों की मानें तो हमारे देश में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं.
मार्च 2020 की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने वाले RBI के सर्कुलर को रद्द कर दिया था. इसके बाद 5 फरवरी, 2021 में आरबीआई ने केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा के मॉडल का सुझाव देने के लिए एक आंतरिक पैनल का गठन किया था.
बता दें कि भारत सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अब तक कोई कानून नहीं बनाया है, लेकिन स्टेकहोल्डरों, अधिकारियों और विभिन्न मंत्रालयों के साथ लगातार इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया जा रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।