Credit Card: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारी करने वाले HDFC बैंक को बीते दिसंबर में नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोके जाने के बाद घरेलू क्रेडिट कार्ड बाजार में अब पासा पलट गया है.
आरबीआई का ताजा आंकड़ा
खुद आरबीआई के ताजा आंकड़ों ने बाजार की एक नई तस्वीर पेश की है. इन आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 से लेकर मई 2021 के बीच HDFC बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या 5,28,447 घट गई है.
दूसरी ओर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्डों की संख्या 11.6 लाख, SBI की 6,61,950 कार्ड व AXIS बैंक के कार्डों की संख्या में 2,43,527 की बढ़ोतरी हुई है.
HDFC बैंक पर लगे प्रतिबंध के बाद बाजार हिस्सेदारी के मामले में ICICI बैंक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. उसने ऑनलाइन स्टोर अमेजन के साथ साझेदारी कर बड़ी संख्या में नए क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं.
इस करार के जरिए ICICI बैंक ने पिछले 9 माह में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए. दूसरी ओर HDFC बैंक आरबीआई की अस्थायी रोक हटने के बाद बाजार में फिर से अपनी बादशाहत कायम करने की कार्य योजना पर काम कर रहा है.
इनका रहा बेहतर प्रदर्शन
आंकड़ों से पता चलता है कि नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक जोड़ने में RBL, Indusind, Bank Of Baroda और Yes बैंक ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
दूसरी ओर Citi बैंक, American Express और Kotak Mahindra bank के कार्ड धारकों की संख्या में कमी दर्ज की गई है.
रिजर्व बैंक ने 1 मई से अमेरिकन एक्सप्रेस को भी नए कार्ड जारी करने से रोक रखा है. ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि वह पेमेंट डेटा को देश में ही सेव करने के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है, जो अब जरूरी हो चुका है.
दिसंबर से मई की अवधि में देश में क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या में 22 लाख की बढ़ोतरी हुई है. इस अवधि में इसका बाजार 3.79 प्रतिशत बढ़ा है. देश में जारी कुल क्रेडिट कार्डों की संख्या 6.01 करोड़ से बढ़कर 6.23 करोड़ पर पहुंच गई है.