कोरोना महामारी के इस दौर में ‘buy now pay later(BNPL)’ मॉडल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि लोगों के पास ज्यादा नकदी नहीं है और वे किस्तों में भुगतान को तरजीह दे रहे हैं. यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है तो आपको भुगतान के लिए ईएमआई (EMI) की सुविधा दी जा रही है. Money9 आपको उन बैंकों को के बारे में बता रहा है कि जो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर EMI देते हैं.
SBI के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर 500 रुपए से अधिक की राशि पर EMI की सुविधा है. इसमें 2 फीसदी प्रोसेसिंग फीस ली जाती है और अधिकतम सीमा 199 रुपए है. बैंक ऐसी ईएमआई पर 22 फीसदी का वार्षिक ब्याज लेता है. इस दौरान किस्त की अवधि 6 महीने से 24 महीने के बीच होती है. समय से पहले किस्त बंद करने पर बकाया रकम का 3 फीसदी शुल्क लिया जाता है.
HDFC के मासिक किस्त पर 14 फीसदी से 34 फीसदी तक ब्याज लगता है. यह राशि की मात्रा और अन्य बातों पर निर्भर करता है. यहां 9 महीने से लेकर 36 महीने तक की किस्त अवधि ली जा सकती है. इसमें भी समय से पहले भुगतान चुकाने पर बकाया राशि का 3 फीसदी शुल्क लिया जाता है.
इस बैंक में मासिक किस्त की सुविधा हासिल करने के लिए न्यूनतम 3 हजार की खरीदी जरूरी है. इस पर 13 से 16 फीसदी का ब्याज लगता है. बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता. साथ प्री-पेमेंट चार्ज भी नहीं लगता.
यहां मासिक किस्त प्राप्त करने के लिए 5 हजार की खरीदी जरूरी है. किस्त पर 14.05 फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक का ब्याज लिया जाता है. प्रोसेसिंग फीस 2 फीसदी है, किंतु प्री-पेमेंट चार्ज शून्य है. किस्त की कोई निश्चित अवधि भी नहीं है.
यहां किस्त प्राप्त करने के लिए 2.5 हजार की क्रेडिट कार्ड खरीदी जरूरी है. ब्याज की दरें 18 से लेकर 30 फीसदी तक है. प्रोसेसिंग फीस 1.5 फीसदी है जो कि न्यूनतम 150 रुपए होनी चाहिए. प्री-पेमेंट चार्ज 3 फीसदी है. किस्त की अवधि 6 से 24 महीने की होती है.
BoB में ब्याज दर 14% से 28% फीसदी है, लेनदेन की न्यूनतम राशि 2.5 हजार रुपए होनी चाहिए. प्रोसेसिंग फीस 2 फीसदी या न्यूनतम 100 रुपए है. किस्त की अवधि 3 से 24 महीने तक की है. प्री-पेमेंट चार्ज 2 फीसदी है.
इस बैंक में 14 से 20 फीसदी की ब्याज में 3 से 48 महीनों के ईएमआई की सुविधा है. प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लिया जाता. हालांकि, प्रति हजार के लेनदेन पर 35 रुपए की प्रोसेसिंग फीस ली जाती है.
यह बैंक मासिक किस्त पर न्यूनतम 13 फीसदी का सालाना ब्याज लेता है, जो कि अधिकतम 30 फीसदी तक हो सकता है. इस बैंक में प्रोसेसिंग फीस और प्री-पेमेंट चार्ज लिया जाता है. किस्त की अवधि 6 से 24 महीने की हो सकती है.
Yes bank में Rs 2,500 से अधिक की खरीदी को ईएमआई पर बदला जा सकता है. इसमें ब्याज की दरें 12% से 15% तक हैं. यहां प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत नहीं होती किंतु 2 फीसदी का प्री-पेमेंट चार्ज देना होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।