Car Loan: आप एक फैंसी कार चाहते हैं लेकिन आपके पास इसके लिए पर्याप्त पैसा नहीं है. ऐसे में आप कार लोन लेने के बारे में सोच सकते हैं. हालांकि लग्जरी के लिए लोन लेने की सलाह नहीं दी जाती, यदि आपको लगता है कि कार की जरूरत है, तो आप बैंक से लोन लेकर अपनी इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं. कार लोन आपके द्वारा खरीदी गई कार द्वारा एक सिक्योर लोन है, इसलिए कार लोन पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा नहीं हैं. हमने Bankbazaar.com के सहयोग से बैंकों की एक लिस्ट तैयार की है, जो कार लोन पर बेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं.
पंजाब एंड सिंध बैंक (6.80%), इंडियन बैंक (7.15%), सेंट्रल बैंक (7.25%), बैंक ऑफ बड़ौदा (7.25%) और केनरा बैंक (7.30%) कार लोन पर सबसे कम रेट ऑफर करने वाले टॉप पांच बैंकों में शामिल हैं.
उदाहरण के लिए, यदि आप किआ सेल्टोस (Kia Seltos) का मैनुअल वर्जन खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये होनी चाहिए.
मान लें कि आपने डाउन-पेमेंट के लिए 3 लाख रुपये अलग रखे हैं, तो आपको 7 लाख रुपये के लोन अमाउंट की जरूरत होगी. आपके क्रेडिट स्कोर के बेस पर, बैंक इंटरेस्ट रेट तय करेगा.
यदि यह 7% है, और आप अगले पांच सालों में लोन चुकाना चाहते हैं, तो EMI 13,860 रुपये होगी. EMI कैलकुलेटर आपको EMI और लोन टेन्योर डिसाइड करने में मदद कर सकते हैं.
डिजिटल बैंकिंग के साथ लोन अप्रूवल प्रोसेस काफी सरल हो गया है. डिटेल ऑनलाइन भरकर, आप डिजिटली लोन के लिए प्रिंसिपल अप्रूवल हासिल कर सकते हैं.
आप बैंक से कोटेशन लेने के लिए डायरेक्ट किसी बैंक में भी जा सकते हैं. इसके लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स में इनकम प्रूफ, ऐज प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ शामिल हैं. लोन लेते समय लोन प्री-पेमेंट चार्ज के बारे में पूछताछ करना न भूलें.
लोन डिसबर्सल में ज्यादा वक्त नहीं लगता. एक बार अप्रूव होने के बाद, लोन अमाउंट तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।