कोरोना महामारी ने जहां डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया है वहीं बैंकों ने भी ग्राहको को दी जाने वाली सुविधाओं में इजाफा किया है. ग्राहकों को परेशानी ना हो इसके लिए बैंक लगातार कोशिश भी कर रही हैं. इसी कड़ी में केनरा बैंक ने भी अपने ग्राहकों को नई सुविधा दी है. दरअसल अगर आप केनरा बैंक (Canara Bank) के ग्राहकों हैं और कैश निकालने के लिए ATM कार्ड ले जाना भूल गए हैं तो भी आप कैश निकाल सकते हैं. बैंक अपने ग्राहकों को कार्डलेस ट्रांजेक्शन की सुविधा दे रही हैं. केनरा बैंक के इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ग्राहकों के दी है.
Forgot your card but need cash? Don’t worry, just visit your nearest Canara Bank ATM & withdraw cash without the use of a debit card!
To avail #CardlessCashWithdrawal services, download CANDI app Android: https://t.co/iRtlku5RVW iOS: https://t.co/sRLXBfik08#LifeIsEasyWithCANDI pic.twitter.com/TbD731cZrP
— Canara Bank (@canarabank) July 31, 2021
सबसे पहले आपको Canara Bank की मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करना होगा. इसके बाद फंड ट्रांसफर मे कार्ड लेस कैश को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करके जितना पैसा निकालना चाहते है वो अमाउंट डालना होगा. अमाउंट डालने के बाद आपको मोबाइल पर चार नंबर का OTP सेट करना होगा. ये OTP सिर्फ 15 मिनट के लिए वैलिड होगा. इसके बाद आपको अपनी रिक्वेस्ट को कंफर्म करना होगा. अब केनरा बैंक के ATM में आपको मशीन में कार्ड लेस विड्रावल का ऑप्शन चुनना है. अगले स्टेप में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है और इसके बाद 4 digit OTP जो आपने बनाया था उसे डालकर कन्फर्म करना है. पिन कन्फर्म करते है एटीएम से पैसा निकल आएगा.
केनरा बैंक (Canara Bank) के एटीएम मशीन से बिना कार्ड के आप एक बार में अधिकतम 5000 रुपये ही निकाल सकते है इसलिए मोबाइल से रिक्वेस्ट भेजते वक़्त इस बात का ध्यान रखे न्यूनतम सीमा 100 रूपये है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।