पूरे देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दामों ने सभी को परेशान कर रखा है, लेकिन अगर आपको फ्री में कुछ लीटर पेट्रोल-डीजल दिया जाए या कैशबैक दिया जाए तो आप क्या कहेंगे? जी हां, ये सच है. पेट्रोल और डीजल खरीदते वक्त फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स (Fuel Credit Cards) के जरिए आप अपना पैसा बचा सकते हैं.
हर साल फ्री में मिलेगा 71 लीटर तेल
इंडियन ऑयल पंपों पर प्रति 150 रुपये के खर्च पर 4 टर्बो प्वाइंट मिलते हैं. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर ग्राहक सालाना 71 लीटर तक फ्री फ्यूल पा सकते हैं.
सालाना 50 लीटर पेट्रोल-डीजल का मौका
इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (IndianOil HDFC Bank Credit Card) से आईओसीएल आउटलेट्स पर ‘फ्यूल प्वाइंट्स’ (Fuel Points)लेकर आप रिवॉर्ड प्वाइंट पा सकते हैं. इस कार्ड से इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर भुगतान करने पर आपको खर्च का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स मिलेगा. फ्यूल प्वाइंट्स को रिडीम कर आप सालाना 50 लीटर तक फ्यूल पा सकते हैं.
Indian Oil Axis Bank क्रेडिट कार्ड्स
Indian Oil Axis Bank क्रेडिट कार्ड्स पर 100% कैशबैक अधिकतम 250 रुपए तक मिलेगा. फ्यूल पेमेंट पर 4 फीसदी का वैल्यूबैक मिलेगा.
बीपीसीएल पंप पर 7.25 फीसदी वैल्यूबैक
बीपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट लेने पर इस कार्ड (BPCL SBI Card OCTANE) से Payment करने पर 7.25 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) और भारत गैस पर खर्च में 6.25 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.
Super Value Titanium Credit Card: फ्यूल खर्च पर पाएं 5% कैशबैक
स्टैंडर्ड चार्टर्ड सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड के जरिए पेट्रोल पंप स्टेशनों पर फ्यूल स्पेंड पर 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. हालांकि इसके लिए खर्च 2000 रुपये या उससे नीचे का होना चाहिए. एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम 100 रुपये कैशबैक मिल सकता है.
Uni Carbon Credit Card: तेल भरवाने पर मिलेगा 4 फीसदी कैशबैक
‘यूनि कार्बन क्रेडिट कार्ड’ के जरिए एचपीसीएल के पेट्रोल पंप स्टेशनों पर खर्च करने पर 4 फीसदी कैशबैक (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) और एचपी वॉलेट पर खर्च में 1.50 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।