महामारी और त्योहारी सीजन ने बाय नाउ पे लेटर (BNPL) सर्विस में काफी वृद्धि की है. मौजूदा समय में लोग BNPL की सुविधा के कारण अधिक जागरूक हैं. हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग ने इसे बढ़ा दिया है. हम आपको बता रहे हैं कि BNPL क्या है और यह क्रेडिट कार्ड से किस तरह अलग है.
BNPL जिसे हम बाय नाउ पे लेटर के नाम से जानते हैं. यह भुगतान का एक तरीका है. जो आपको तुरंत भुगतान किए बिना खरीदारी की परमिशन देता है. आमतौर पर आप एक कंपनी के साथ साइन अप करते हैं जो यह सर्विस प्रोवाइड करती है और आपको खरीदारी करने पर पेमेंट करती है.
हालांकि जब कंपनी आपकी ओर से पेमेंट करती है, तो आपको एक निश्चित समय के अंदर उसे चुकाना होता है. आप इसे एकमुश्त या फिर बिना ब्याज वाली मासिक किस्तों (EMI) में चुका सकते हैं. अगर आप तय समय में लोन का भुगतान नहीं करते हैं, तो लोन प्रोवाइडर आपसे बकाया राशि पर ब्याज वसूल सकता है और देरी आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.
इस प्रकार, बाय नाउ पे लेटर का उपयोग करके कुछ खरीदने की तुलना क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी से कैसे की जाती है जानें?
अधिकांश BNPL प्रोवाइडर इन योजनाओं पर ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि प्रदान करते हैं, ठीक उसी तरह जैसे क्रेडिट कार्ड करते हैं. एक क्रेडिट कार्ड खरीदारी को समान मासिक किश्तों (EMI) में विभाजित करने की अनुमति देता है_ यह आमतौर पर 12 महीने से कभी-कभी तीन साल के लिए हो सकती है.
वहीं आप पेमेंट को EMI (आमतौर पर छोटी अवधि के लिए) में बदलने के लिए BNPL उधारदाताओं से भी यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. कुछ BNPL लोन प्रोवाइडर आपको लंबी अवधि के लिए EMI में भुगतान करने की अनुमति देते हैं, जैसे कि 3 से 12 महीने. ध्यान रखें कि सभी BNPL लोन प्रोवाइडर भुगतान को EMI में बदलने की अनुमति नहीं देते हैं. इसके लिए आपको नियम को जांचने और शर्तों को पढ़ने की जरूरत है.
क्रेडिट कार्ड के विपरीत, जिसमें आमतौर पर 45-दिन की ब्याज-मुक्त क्रेडिट समय सीमा होती है, BNPL की ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि आमतौर पर केवल 15 दिन होती है. दूसरी ओर, कुछ BNPL लोन प्रोवाइडर अब 45 दिनों तक की ब्याज मुक्त अवधि प्रदान करते हैं.
BNPL की ब्याज दर 24% और क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर 48% तक जा सकती है. इसके अलावा, जब क्रेडिट कार्ड की बात आती है तो आपको अप्रूवल मिलने में कुछ समय लग सकता है, जबकि BNPL की बात आने पर उधारकर्ता को आसानी से मंजूरी मिल जाती है.
वहीं क्रेडिट कार्ड बहुत सारे छिपे हुए शुल्क के साथ आते हैं, जबकि BNPL एक पारदर्शी और कम लागत वाले मूल्य निर्धारण मॉडल पर चलता है. जब व्यापारी स्वीकृति की बात आती है तो क्रेडिट कार्ड अधिक लचीले होते हैं, जबकि BNPL सवर्सि केवल चयनित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और फिनटेक संगठनों के साथ उपलब्ध हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।