त्योहारों के इस सीजन में बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर पेश किए हैं. होम लोन की ब्याज दर से लेकर प्रोसेसिंग फीस तक बैंकों ने माफ या कम कर दी है. वहीं, कई और भी ऑफर बैंकों ने दिए हैं. ऐसा ही एक ऑफर बैंक ऑफ बड़ौदा लेकर आया है. बैंक ने MSME उत्सव शुरू किया है. इस उत्सव के दौरान MSME इंडस्ट्री चलाने वाले लोगों को सस्ती ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जाएगी. इस उत्सव के तहत लोन लेने वाले लोग 31 दिसंबर तक लोन की सुविधा उठा सकते हैं. बता दें कि बैंक के इस उत्सव की शुरुआत आज यानी 9 नवंबर से हो गई है. इस उत्सव के तहत लोगों को लोन की अच्छी सुविधा मिलने के साथ ही देश की MSME इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा. इस दौरान लोगों को 50 करोड़ तक लोन सुविधा मिलेगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर इस उत्सव की जानकारी अपने ग्राहकों को दी है. बैंक ने लिखा है कि इस योजना की शुरुआत BOB ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत की गई है. इस उत्सव योजना में 250 करोड़ तक के टर्नओवर वाले MSME उद्योग 50 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं. वहीं, लोन लेने वालों को किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. इसी के साथ लोन का एप्रूवल भी जल्द से जल्द दिया जाएगा. लोन के लिए ब्याज दर 6.55% से शुरू होगी. साथ ही BG/LC के कमीशन में 50% तक की छूट दी जा रही है.
लघु एवं मध्यम उद्यम को MSME कहा जाता है. MSME दो तरह के होते हैं. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स यानी उत्पादन करने वाली इकाइयां. दूसरी हैं सर्विस MSME यूनिट्स. यह मुख्य रूप से सेवा देने का काम करती हैं. हाल ही में सरकार ने MSME की परिभाषा बदली है. नए बदलाव के निम्न श्रेणी के उद्यम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग में आएंगे. बता दें कि MSME भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. ये देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 29% का योगदान करते हैं. MSME सेक्टर देश में रोजगार का सबसे बड़ा जरिया है.
MSME उद्योगों की उन्नति से ही आत्मनिर्भर भारत के सपनों को गति मिलती है. आएं “बड़ौदा MSME उत्सव” में घटी ब्याज दरों के साथ एमएसएमई ऋण पाएं और राष्ट्र को प्रगति पथ पर आगे ले जाएं। #BankofBaroda pic.twitter.com/RCZfaOVht9
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) November 8, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।