आप सस्ते दाम पर घर, दुकान या कोई जमीन खरीदना चाह रहे हैं तो इस इच्छा को पूरा करने में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) आपकी मदद करेगा. दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा मेगा ई ऑक्शन (Mega E Auction) का आयोजन कर रह है. यह आयोजन कल यानी 8 सितंबर से शुरू होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के इस ऑक्शन में कई रिजन में नीलामी करवाई जाएगी. इसमें आप सस्ते घर के लिए बोली लगा सकते हैं. इस ऑक्शन में आप ऑनलाइन हिस्सा ले सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की ओर से इस बात की जानकारी ट्ववीट करके दी गई है. बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि “बैंक ऑफ बड़ौदा ला रहा है आपके लिए एक सुनहरा मौका अपनी पसंद की प्रॉपर्टी खरीदने का. बिना किसी ब्रोकरेज के, पूर्ण पारदर्शिता के साथ इस मेगा ई-ऑक्शन का आनंद लें.” इस ऑक्शन में सस्ते दामों में प्रॉपर्टी खरीदने का एक बेहतरीन मौका सामने आया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के इस ऑक्शन की शुरुआत 8 सितंबर से होगी. इसके बाद अलग-अलग रिजन के हिसाब से ऑक्शन किया जाएगा. बैंक के मुताबिक यह ऑक्शन पूरे देश में होने वाला है.
इस ऑक्शन में बैंक की ओर से रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और एग्रीकल्चर समेत सभी तरह प्रापर्टी की नीलामी की जाएगी. ऐसे में अपनी जरूरत और जगह के हिसाब से आप बोली लगा सकेंगे.
चूंकि घर खरीदना सबका सपना होता है ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले लोगों के सामने एक समस्या प्रॉपर्टी को देखने और लोकेशन जानने की होगी. लोगों की इसी समस्या को दूर करने के लिए बैंक ने ऑक्शन उपलब्ध कराया है. प्रॉपर्टी देखने के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए आपको https://www.bankofbaroda.in/e-auction.htm?utm_source=SM&utm_medium=Post&utm_campaign=MegaAuction_km पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आप ऑक्शन पेज पर पहुंच जाएंगे. जहां बाद आप जोन, रिजन, साल, महीने के हिसाब से प्रॉपर्टी की जानकारी ले सकते हैं.
08.09.2021 को बैंक ऑफ बड़ौदा ला रहा है आपके लिए एक सुनहरा मौका अपनी पसंद की प्रॉपर्टी खरीदने का। बिना किसी ब्रोकरेज के, पूर्ण पारदर्शिता के साथ इस मेगा ई-ऑक्शन का आनंद लें। अधिक जानकारी के लिए https://t.co/ejge3HE0ms #BankofBaroda #megaeauction pic.twitter.com/fWkvnt6sIr
— Bank of Baroda (@bankofbaroda) September 7, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।