अगर आपका अकाउंट Bank Of Baroda में है तो आपके लिए जरूरी खबर है. 1 जून से चेक पेमेंट करने वालों के लिए नियम बदलने वाला है. बैंक (Bank Of Baroda) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इस बारे में जानकारी दी है. ग्राहकों को संभावित धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा. इसके लिए बैंक ये बदलाव करने जा रहा है. ऐसे में अगर आप किसी काम से बैंक जा रहे हैं तो इस बदलाव के बारे में जानकारी होना जरूरी है.
सरकारी क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) अब अपने ग्राहकों के लिए चेक के जरिए पेमेंट सुविधा को पहले से अधिक सुविधाजनक बनाने वाला है. इससे ग्राहकों को संभावित धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा. बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक के जरिए पेमेंट के लिए ‘पॉजिटिव पे सिस्टम’ के तहत 2 लाख रुपये से ज्यादा के पेमेंट से पहले वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा. 2 लाख रुपये से ज्यादा के चेक पेमेंट पर वेरिफिकेशन का मोबाइल/नेट बैंकिंग और ब्रांच के जरिए किया जा सकता है. इसे एक जून 2021 से अनिवार्य कर दिया जाएगा.
बैंक (Bank Of Baroda) लगातार अपने ग्राहकों को अलग-अलग माध्यमों से इस बारे में जानकारी दे रहा है. बैंक का कहना है कि वो बैंकिंग लेनदेन को पहले से अधिक सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पॉजिटिव पे सिस्टम इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है, जो ग्राहकों को चेक पेमेंट के दौरान किसी भी तरह के फ्रॉड से सुरक्षा की गारंटी देगा. यह सुविधा सीटीसी क्लियरिंग के लिए एप्लिकेबल होगा. किसी भी तरह के चेक जारी करने से पहले इस बारे में बैंक को बताना होगा. पॉजिटिव पे की सुविधा चेक के जरिए 50 हजार रुपये से अधिक के पेमेंट पर पहले से ही उपलब्ध है.
पॉजिटिव पे सिस्टम के लिए ग्राहक की ओर से बैंक (Bank Of Baroda) को जानकारी दी जाएगी. यह जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा के आधिकारिक मोबाइल ऐप ‘एम कनेक्ट प्लस’, नेट बैंकिंग, 1800 258 4455 के जरिए कॉल, 8422 009 988 पर SMS या व्हाट्सऐप करने या ब्रांच जाकर कंफर्म करना होगा. इस तरह के कंफर्मेशन के लिए ग्राहक को चेक से जुड़ी 6 जानकारियां देनी होगी.
ये जानकारियां चेक पर पेयी का नाम, पेमेंट की रकम, अकाउंट नंबर, चेक नंबर, ट्रांजैक्शन कोड और चेक जारी करने की तारीख होगी. एक बार अगर ग्राहक ने इन्हें कंफर्म करा लिया, फिर उनके पास इस डिलीट या मोडिफाई करने का विकल्प नहीं होगा. कंफर्मेशन के बाद इसे एनपीसीएल को भेज दिया जाता है.
चेक क्लियरेंस को लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि 50 हजार रुपये से ज्यादा के चेक पर ग्राहक इस पॉजिटिव पे सिस्टम का लाभ लिया जा सकता है. जिस चेक का स्टेटर अनयूज्ड, ऑलरेडी कंफर्म्ड या पास्ड हो उसे दिए गए अकाउंट नंबर के आधार पर मोबाइल, नेट बैंकिंग, ब्रांच विजिट या कॉल सेंटर के जरिये ही निपटाया जा सकेगा. इस सिस्टम के तहत चेक कंफर्मेशन के बाद ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस नंबर भी भेजा जाएगा.
साथ में यह भी ध्यान देना होगा कि अगर कोई चेक 3 महीने से ज्यादा समय के पहले का है तो उसे इस सिस्टम नहीं लिया जाएगा. याद रहे कि पॉजिटिव पे सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग की तरह ही एमपिन और पासवर्ड आदि डालना होगा.
ये चेक तभी पास होगा, जब क्लियरिंग के लिए दिए गए चेक की जानकारी पूरी तरह से मैच नहीं करती है. ग्राहकों की ओर से दिए गए इनपुट को क्लियरिंग के लिए दिए गए चेक से मिलान किया जाएगा. इसके अलावा हमेशा की तरह अकाउंट में जमा राशि और सिग्नेचर मैच भी किया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।