Bank holidays in September 2021: मौजूदा समय में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. इससे ग्राहकों के अधिकांश बैंकिंग कार्य घर बैठे ही पूरे हो जाते हैं. हालांकि, चेक क्लियरेंस व लोन जैसी कुछ सेवाओं के लिए ग्राहकों को बैंक शाखा जाना ही पड़ता है. जब आप घर से बैंक के लिए निकल रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि उस दिन बैंक खुला है या नहीं. इसके लिए आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, सितंबर महीने में बैंकों की कुल 12 छुट्टियां हैं. इनमें से अलग-अलग जोन में 5 छुट्टियां एक साथ आ रही हैं. आठ सितंबर से 12 सितंबर के बीच पांच दिन अलग-अलग जोन में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इसलिए अगर इन 5 दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं, तो उससे पहले ये जरूर जान लें कि आपके शहर के बैंकों में कामकाज होगा या छुट्टी रहेगी.
दरअसल, इस सप्ताह कई त्योहार आ रहे हैं. आठ सितंबर को श्रीमंत शंकरदेव तिथि है. 9 सितंबर को तीज का त्योहार है. 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. इसके बाद 11 सितंबर को दूसरा शनिवार और 12 सितंबर को रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. आइए जानते हैं कि इस दौरान किस-किस जोन में बैंक बंद रहेंगे.
8 सितंबर, 2021: इस दिन श्रीमंत शंकरदेव तिथि होने के कारण गुवाहाटी जोन में बैंकों का अवकाश रहेगा.
9 सितंबर, 2021: इस दिन तीज होने के कारण गंगटोक जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
10 सितंबर, 2021: इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरू,भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी जोन के बैंकों में गणेश चतुर्थी, समवात्सश्री(चतुर्थी पक्ष), विनायंकर चतुर्थी और वरासिद्धि विनायक व्रत के अवसर पर बैंकों का अवकाश रहेगा.
11 सितंबर, 2021: इस दिन दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
12 सितंबर, 2021: इस दिन रविवार होने के चलते साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।