Bank Holidays: बैंक से संबंधित जो भी काम हों उसे आप फटाफट निपटा लें, इस जुलाई माह में 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आरबीआई की ओर से छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. ऐसे में बैंक जाने से पहले आप एक बार ये लिस्ट जरूर चेक कर लें, जिससे आपको किसी तरह की समस्या न हो. आपको बता दें कि 10 जुलाई से बैंक दो दिन लगातार बंद रहेंगे. दूसरे शनिवार के चलते बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके अगले दिन रविवार के कारण 11 जुलाई को भी बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
आरबीआई ने बैंक की छुट्टियों को तीन श्रेणियों के तहत बांटा है. इनमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हॉलीडे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे शामिल है.
1.10 जुलाई 2021 – दूसरा शनिवार 2.11 जुलाई 2021 – रविवार 3.12 जुलाई 2021 – सोमवार – कांग (राजस्थान), रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इम्फाल,) 4. 13 जुलाई 2021 – मंगलवार – भानु जयंती (शहीद दिवस- जम्मू और कश्मीर, भानु जयंती– सिक्किम) 5.14 जुलाई 2021 – द्रुकपा त्शेची (गंगटोक) 6.16 जुलाई 2021- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून) 7.17 जुलाई 2021 – खारची पूजा (अगरतला, शिलांग) 8. 18 जुलाई 2021 – रविवार 9.19 जुलाई 2021 – गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक) 10.20 जुलाई 2021 – मंगलवार – ईद अल अधा (देशभर में) 11.21 जुलाई 2021 – बुधवार – बकरीद (पूरे देश में)
आरबीआई की ओर से बैंकिग हॉलिडे (Bank holidays list) की लिस्ट जारी की जाती है. इसमें राज्यों के हिसाब से बैंकी की छुट्टियां दी होती हैं. इसे देखने के लिए रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर विजिट कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।